रोमांटिक बॉय की इमेज से बोर हुए Ranveer Singh, अब बनेंगे सबसे खतरनाक विलेन

नई दिल्ली: कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है. कई फिल्मों की शूटिंग बीच में ही अटक गई तो कईयों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म मेकर्स एक सकारात्मक नजरिया रखते हुए अगले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. खबर आई है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक बार फिर पर्दे पर निगेटिव किरदार निभाते दिखाई देंगे. 

‘सीता’ से जुड़ी खबर

आजकल कई पौराणिक ग्रंथों के ऊपर फिल्में बनाने का चलन चला है. प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘आदिपुरुष’, दीपिका पादुकोण की ‘द्रौपदी’ के अलावा ‘सीता’ (Seeta) नाम की एक फिल्म भी खासी चर्चा में है. इस फिल्म के लेखक बाहुबली लेखक और एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद हैं. फिल्म को लेकर कई सारी खबरें आई हैं. अब फिल्म की कास्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. 

रावण बन सकते हैं रणवीर

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार फिल्म में रावण के किरदार के लिए बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अप्रोच किया गया है. फिल्म मां सीता पर बनेगी और इसमें मां सीता के एंगल से चीजें दिखाई जाएंगी. रणवीर सिंह ने फिल्म पद्मावत में अपने खिलजी के किरदार से लोगों को दीवाना बना दिया था. अगर इस फिल्म में रणवीर रावण बनते हैं तो आप अंदाजा लगा लीजिए कि रणवीर किस लेवल की एक्टिंग करेंगे.

करीना बन सकती हैं सीता

बात करें फिल्म की तो इसमें सीता के रोल के लिए करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाम की चर्चा है. माना जा रहा है कि मेकर्स का प्लान करीना कपूर (Kareena Kapoor) को साइन करने का है. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा कि रणवीर सिंह और करीना कपूर एक साथ काम करेंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button