रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 39 साल बाद रच पाएंगे इतिहास? कपिल देव के खास क्लब में होंगे शामिल
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का तीसरा मैच आज (17 जुलाई को) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलना है. इसके लिए रोहित सेना पहले ही कमर कस चुकी है. अगर भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरा वनडे मैच जीत लेगी, तो रोहित 39 साल बाद बड़ा इतिहास रच देंगे और कपिल देव के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.
क्या रोहित रच पाएंगे इतिहास?
तीसरा वनडे मैच रोहित शर्मा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा. भारतीय टीम का मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड बहुत ही खराब है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ तीन में ही जीत मिली है. पिछले 39 सालों में टीम इंडिया यहां एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई है.
कपिल देव की कर सकते हैं बराबरी
अगर भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में मैनचेस्टर के मैदान पर मैच जीत लेती है, तो वह रोहित दिग्गज कपिल देव की बराबरी कर लेंगे, क्योंकि टीम भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में ही इंग्लैंड टीम को मात दी थी. यह जीत भारत के हाथ 22 जून 1983 को लगी थी जब टीम इंडिया पहली बार इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. इसके बाद भारत ने यहां 1986, 1996 और 2007 में तीन वनडे मैच खेले हैं हर बार उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है.
8 साल से नहीं जीता है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 105 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 55 मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं, इंग्लैंड ने 44 मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से वह सिर्फ तीन ही जीत पाया है. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 8 साल पहले 2014 में वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ओल्ड ट्रैफल के मैदान पर टीम इंडिया इतिहास रचने उतरेगी.