खेलन्यूज़

रोहित शर्मा की कप्तानी में गलतियां हुईं? कप्तान बनते ही बोले पंड्या- सुधारना होगा

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गई. अब न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में पंड्या कप्तान हैं.

टी20 सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. दोनों ही सीरीज में 3-3 मैच खेले जाने हैं. दौरे का आगाज टी20 सीरीज से हो रहा है जिसमें भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है. हार्दिक पंड्या ने कप्तान बनते ही एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब बीत चुका है और अब आगे की ओर देखने का वक्त है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब गलतियों को सुधारने का वक्त है. पंड्या का ये बयान कहीं ना कहीं रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े करता है.

हार्दिक पंड्या ने वेलिंगटन में टी20 सीरीज की ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर बड़ी बात कही. पंड्या बोले. ‘टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हमारे अंदर निराशा है लेकिन हम प्रोफेशनल हैं. हमें इससे निपटने की जरूरत है जैसे हम अपनी सफलता के बाद आगे बढ़ते हैं. अब हमें बेहतरी की ओर बढ़ना होगा और गलतियां सुधारनी होंगी.’

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में गलतियां की?
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया से कई गलतियां हुई. सबसे बड़ी गलती सेमीफाइनल में दिखाई दी जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 168 रन बनाए लेकिन शुरुआती 10 ओवर में उसने बहुत ही धीमा क्रिकेट खेला. रोहित शर्मा ने 100 के स्ट्राइक रेट से भी रन नहीं बनाए. वो कप्तान रोहित शर्मा जो लगातार आक्रामक क्रिकेट खेलने की बात करते थे वही दबाव में बल्लेबाजी करते दिखे. स्कोर ज्यादा बना नहीं और उसके बाद गेंदबाजों ने खराब लाइन लेंग्थ से गेंदबाजी कर रही सही कसर पूरी कर दी.

न्यूजीलैंड में खेलेगी नई टीम
बता दें टी20 वर्ल्ड कप में नाकामी के बाद अब कई सीनियर खिलाड़ी भारत लौट आए हैं वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टीम न्यूजीलैंड पहुंची हुई है. इस टीम के उपकप्तान पंत हैं. टीम में संजू सैमसन, इशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं. इस सीरीज में ओपनिंग से लेकर खेलने के तरीके में बदलाव पर काम होगा. शायद हार्दिक पंड्या इन्हीं कमियों को दूर करने की बात कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का कार्यक्रम
पहला टी20-18 नवंबर, वेलिंगटन दूसरा टी20-20 नवंबर, माउंट माउंगनुई तीसरा टी20-22 नवंबर, नेपियर

पहला वनडे- 25 नवंबर, ऑकलैंड दूसरा वनडे- 27 नवंबर, हैमिल्टन तीसरा वनडे- 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च.

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और उमरान मलिक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button