
रायगढ़। बोईदादर से विजयपुर रोड इस्थित मोदी नगर का हाल हुआ बेहाल हर साल की तरह इस साल भी पानी में तर बतर हुआ मोदी नगरविदित हो की पिछले कई वर्षों से निगम और जिला प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ है मोदी नगर तात्कालीन कलेक्टर भीम सिंह ने जिंदल सीएसआर मद से नाला करीब करीब करोड़ो रूपये की लागत से नाला का निर्माण कार्य कराया गया था उसके कयास लगाया जा रहा था कि अब मोदी नगर का उद्धार हो जाएगा लेकिन सोचना भी गलत साबित हुआ इसके अलावा निगम महापौर और तत्कालीन निगम आयूक्त आशुतोष पाण्डेय ने भी पूरा फोकस वहाँ के असुविधाओं को देखते हुए किया था लेकिन इसका नजीजा कुछ भी नही निकला आज भी मोदी नगर के रहवासी अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं इसके अलावा बारिस के समय उनके ऊपर पहाड़ टूटने जैसी मुसीबत खड़ी हो जाती है।
मोदी नगर के रहवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार निगम महापौर निगम आयुक्त विधायक एवं कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और हर साल उनका यही जवाब होता है की हम इंजीनियर को भेजकर वहां का कार्य जल्द से जल्द करेंगे अतः कई साल बीत चुके मोदी नगर का कार्य अभी तक नहीं हुआ है आखिर कब तक डूबता रहेगा मोदी नगर वही लोगों ने बताया पानी ट्रांसफार्मर को जा छूता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं वही पानी के जाम होने से सड़क डूब जाता है जिसके कारण लोग कई बार नाली में गिर चुके हैं गिरने के दौरान कई बार दुर्घटना हो चुकी है। आखिर कब तक निगम अपना पल्ला झाड़ती रहेगी कितने साल तक डूबता रहेगा मोदी नगर क्यों नहीं ध्यान दे रही नगर निगम। और कब तक लोग करते रहेंगे मुसीबतों का सामना।

