
लड़कियों की चोरी-छिपे फोटो ले रहा था बुजुर्ग, महिला ने पकड़ा फिर …जानिए क्या हुआ
फ्लोरिडा। अमेरिका में फ्लोरिडा Beach में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है, यहां एक बुजर्ग व्यक्ति छिप छिपकर लड़कियों की फोटो ले रहा था, इसी बीच एक महिला ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस महिला ने बुजुर्ग को अपनी बेटियों की तस्वीरें लेते हुए पकड़ लिया।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने बाद में सोशल मीडिया पर यह बात शेयर की। साथ ही एक वीडियो भी डाला, इसमें एक महिला 2 पुरुषों के पास जाते हुए दिखाई देती है, यह लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं, महिला के मुताबिक, इनमें से एक आदमी ने चोरी से समुद्र तट पर घूम रही लड़कियों की तस्वीरें लीं, महिला उस आदमी से सारी तस्वीरें (Photos) हटाने के लिए कहती है, वह आदमी तुरंत तैयार हो जाता है और एक फोटो डिलीट कर देता है।
इसी बीच महिला उस पुरुष का मोबाइल देखती है और कहती है यहां तो ऐसी कई फोटो हैं, इन सभी को डिलीट करें, इस पर आदमी ऐसा करने के लिए राजी नहीं होता। मोबाइल में ढेर सारी फोटो को देखकर महिला को उस आदमी पर गुस्सा आ जाता है, वह मोबाइल में अपनी और बेटियों की तस्वीरें खोजती है, इसके बाद महिला चिल्लाते हुए कहती है, ‘इन सभी फोटो को अभी डिलीट (Delete) करो।
महिला बीच पर दूसरी लड़कियों को चेतावनी देते हुए कहती है, ‘यह आदमी सभी लड़कियों की तस्वीरें ले रहा है, यह गंदा काम है।’ तब वह आदमी कहता है, ‘मेरे पास आपकी फोटो नहीं है।’ महिला तब भी नहीं मानती है और आखिरकार सारी फोटो डिलीट कराकर ही दम लेती है।