
लड़की ने अंगूठी की तरह उंगली में लपेटा सांप…फिर किया किस
नई दिल्ली: कुछ लोग छोटे-मोटे कीड़ों तक से डर जाते हैं तो वहीं कुछ सांपों के साथ भी बच्चों की तरह खेलते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें लोग सांपों के साथ खेलते हुए नजर आते हैं. इन वीडियो को देखकर आम लोग घबरा जाते हैं. हाल ही में एक लड़की का अजब-गजब वीडियो (Weird Video) वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें वो उंगलियों में सांप लपेटे हुए है. देखिए शॉकिंग वीडियो (Shocking Video).
महिला ने उंगली में लपेटा हरा सांप
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की हरे रंग का सांप (Green Snake) अपने हाथ की उंगलियों में लपेटे हुए है. लड़की सांप के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रही है. दोनों काफी मस्ती कर रहे हैं. सांप अपनी जीभ से कभी उसकी आंखें सहलाता है तो कभी चेहरा. पूरे वीडियो (Weird Video) में लड़की के चेहरे पर एक पल के लिए भी शिकन नजर नहीं आ रही है.
इस वीडियो (Viral Video) में लड़की के डेयरिंग नेचर (Daring Nature) को देखकर लोग हैरान हैं. बात सिर्फ सांप को उंगलियों में लपेटने तक की नहीं थी, लड़की ने अपने होंठों से सांप का मुंह चूम कर सभी को चौंका दिया (Girl Kissed Snake). पूरे वीडियो में लड़की एक सेकंड के लिए भी घबराई नहीं और मजे से सांप के साथ खेलती रही
लोगों ने कमेंट में जताई हैरानी
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हर कोई लड़की और सांप की इतनी जबरदस्त बॉन्डिंग देखकर हैरान है. किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
.