
लवन क्षेत्र में टीका लगवाने को लेकर तहसीलदार तम्बोली लोगों को कर रहे जागरूक
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे,लवन।
प्रदेश सहित जिले में कोरोना अपना कहर पिछले एक माह से बरपा रही है। कोरोना पर नियंत्रण को लेकर 17 मई तक जिले में लाॅकडाउन लगाया गया है। कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश में 18 प्लस के टीकाकरण की शुरूआत विगत दिनों से शुरू भी हो गई है। टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, तो वही ग्रामीण क्षेत्र में यह अफवाह भी बनी हुई है कि टीकाकरण से बुखार, सिर दर्द सहित अन्य समस्या हो सकती है, इसी अफवाह को लेकर अधिकतर ग्रामीण टीकाकरण कराने से दूरी बना रहा हैै। गांवों में फैले अफवाह को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर तहसीलदार व अन्य सक्षम अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए जागरूकर कर रहे है। इसी क्रम में गत दिवस तहसीलदार बलराम तम्बोली पटवारी अजय प्रभाकर के साथ ग्राम बगबुड़ा, मुण्डा, बरदा, ढनढनी पहुंचकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को एकत्र कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए जागरूक करते हुए गांव के पंच, सरपंच को जिममेदारी देते हुए कहा कि गांव का कोई भी व्यक्ति टीका लगवाने से न छुटे। इसके लिए वार्ड पंच और सरपंच सब अपने-अपने वार्ड में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार, हर सदस्य का नाम लिखकर रखे और लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए जागरूक करें। तहसीलदार ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा गलत टिप्पणी कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उन लोगों का नाम भी गोपनीय रूप से बताएं ताकि गलत अफवाह फैलाने वाले के विरूद्व कार्यवाही किया जा सकें। वही, दूसरी ओर 18 प्लस के लोगों को टीका लगाने की शुरूआत कर दी है। युवा व पात्र हर एक व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जाकर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका अवश्य लगवाये। तहसीलदार तम्बोली ने बताया कि टीका लगाने को लेकर ग्रामीणों में भ्रांति फैली है। जिसे दूर करने ग्रामीणों के घरों में जा रहे हैं और उन्हें टीके का लाभ बता रहे है। संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत ही जरूरी है। इससे डरे नहीं बल्कि टीके का दोनो डोज लगवाएं।