बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में शनिवार 15 जनवरी को पुलिस चौकी लवन में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। जिन शासकीय सेवकों को जिनका दूसरा डोज लगे हुए 9 माह से अधिक का समय हो चूका है, उन कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। बूस्टर डोज लगवाते हुए चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने कहा कि कोविड के खतरे को लोग गंभीरता से ले। और जिनको भी बूस्टर डोज लगना है, वह व्यक्ति कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज जरूर ले। बूस्टर डोज लगने के बाद कोरोना का खतरा कम होगा। कोरोना वारियर्स के लिए यह अति आवश्यक है। इसे हर किसी को गंभीरता से लेते हुए बूस्टर डोज लगवानी चाहिए। जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरो को भी सुरक्षा मिल सके। इस दौरान चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, ए.एस.आई कमल किशोर देवांगन, ए.एस.आई संजीव राजपुत, ए.एस.आई माधव प्रसाद साहू, प्र0आर0 निरंजन सेन, आर. गुमान जायसवाल, सुनील वैष्णव, रूपेश बघेल, सूरज बंजारे सहित अन्य पुलिस कर्मियो ने कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया।