
लवन ब्लाॅक कांग्रेस ने मनाया शहादत दिवस
झीरम घाटी हमले में मृत दिग्गज कांग्रेस नेताओं की याद में शहादत दिवस मनाया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कांग्रेसियों ने झीरम घाटी हमले में मृत दिग्गज कांग्रेस नेताओं की याद में कांग्रेसियों ने मंगलवार को शहादत दिवस मनाया। लवन ब्लाॅक अध्यक्ष गुरूदयाल यादव ने बताया कि झीरम घाटी में शहीद हुए सभी नेताओं की याद में लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरूदयाल, देवी लाल बार्वे जिला महामंत्री, प्रताप डहरिया, मृत्युजंय पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, गोपी साहू, बनवारी बार्वे, अखिलेश जोशी, मंथीर यदु, राजेन्द्र बंजारे, दीपमाला अनंत, अजय बार्वे, नारायण मांझी, कल्लीमुल्ला अंसारी, महेश कुर्रे, देवेश कुर्रे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Attachments area