
लात-घुसा एवं डंडा से मारपीट कर हत्या करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
⏺️ चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना में आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,
जशपुर जिला के चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाली 26 वर्षीय महिला ने चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11.12.2022 के शाम के समय इसके पति तेज कुमार सिंह अपने साथी सुभाष के साथ उसके मोटर सायकल में ग्राम कुबड़ीबथान गये थे, कुछ देर बाद प्रार्थिया को गांव के एक व्यक्ति से जानकारी मिली कि उसके पति को कुछ लोग एक्सीडेंट किये हो कहकर मारने जैसा कर रहें है, वहां से उसे लेकर आ जाओ। प्रार्थिया अपने पति को लाने के लिये अपने रिश्तेदार के साथ मोटर सायकल से कुबड़ीबथान की ओर जा रही थी तो उसे आधे रास्ते में इसका पति रोड के किनारे लेटा हुआ मिला, वहीं पर प्रार्थिया को जानकारी मिली कि उसके पति ने मोटर सायकल चलाने के दौरान एक महिला को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था तो उस महिला के पति मंझिया राम एवं उसके दोस्त शंकर राम ने एक्सीडेंट किये हो कहकर शंकर राम ने तेज कुमार को लात, घुसा से पेट एवं पसली को मारा जिससे वह जमीन में गिर गया एवं मंझिया राम ने डंडा से जोर से वार कर दिया एवं मोटर सायकल को ईलाज कराने के बाद ले जाना बोला। तेज कुमार अपने घर में रहकर स्थानीय डॉक्टर से अपना ईलाज करा रहा था। दिनांक 15.12.2022 को तेज कुमार को पुनः जोर से पेट में दर्द होने पर परिजन उसे ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय जशपुर लेकर आये, जहॉं ईलाज के दौरान दिनांक 19.12.2022 को उसकी मृत्यू हो गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान चौकी सोनक्यारी पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के उक्त दोनों आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा को जप्त किया गया। आरोपीगण 1- मंझिया राम उम्र 60 साल एवं 2-शंकर राम उम्र 28 साल निवासी कुबड़ीबथान पटिया चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 21.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक भरतलाल साहू, स.उ.नि. के.के.साहू, प्र.आर. 359 प्रभन साय, आर. 385 शिवशंकर राम, आर. 188 अरूण कुमार, आर. 235 बुटा सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
——-000——-