
लापता नाबालिग बालिका को 24 घंटे के भीतर जबलपुर से बरामद कर लाये थाना प्रभारी केडार…
रायगढ़
संवेदनशील पास्को एक्ट के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तारी बाद, रिकार्ड पांच दिनों के भीतर चालान पेश….
थाना प्रभारी केडार उप निरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा थानाक्षेत्र से गुम हुई 15 वर्षीय बालिका के रिपोर्ट पर दिनांक 17.03.2021 को एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे के भीतर जबलपुर(मध्यप्रदेश) से बालिका को बरामद कर एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन पर आरोपी की गिरफ्तारी करते हुये 5 दिनों के भीतर ही प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर आज दिनांक 22.03.2021 को आरोपी के विरूद्ध चालान एडीजे सारंगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया है जानकारी के अनुसार दिनांक 17.03.2021 के सुबह थाना केडार आकर गुम बालिका (15 वर्षीय) के पिता थाना प्रभारी उप निरीक्षक झामलाल मार्को को दिनांक 16.03.2021 के सुबह बालिका स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली है और वापस नहीं आई है बताये उपनिरीक्षक झामलाल, बालिका के पिता से उनके परिचित, रिस्तेदारों, बालिका के सहेलियों तथा बालिका द्वारा उपयोग की जाने वाली मोबाइल की जानकारी लिये बालिका के पिता द्वारा बालिका को मोबाइल नहीं लेकर जाना बताये थाना प्रभारी द्वारा गुम बालिका रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 21/2021 धारा 363 भादवि दर्ज कर गुम बालिका रिपोर्ट से एसपी रायगढ़ को अवगत कराये एसपी संतोष सिंह द्वारा जबलपुर पुलिस रायगढ़ की एक बालिका को चाइल्ड लाइन में रखे जाने की जानकारी देकर गुम बालिका से मिलाने करने निर्देशित किये । थाना प्रभारी केडार, जबलपुर पुलिस से सम्पर्क कर बालिका दस्तयाबी के लिये उसी दिन हमराह स्टाफ एवं बालिका के परिजनों को लेकर रवाना हुये जबलपुर पुलिस को गुम बालिका, एक युवक के साथ मिली थी, जबलपुर पुलिस युवक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया था । रात्रि में बालिका एवं संदेही युवक को लेकर जबलपुर से रवाना होकर थाना लाया गया । बालिका से पूछताछ कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा बालिका के महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराकर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 4,6 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी अनुज जांगडे पिता दिलेश्वर जांगडे उम्र 20 वर्ष निवासी बरभांठा थाना केडार को गिरफ्तार कर दिनांक 18.03.2021 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
संवेदनशील प्रकरण में दिनांक 18.03.2021 को थाना प्रभारी केडार द्वारा गवाहों का कथन, बालिका का मुलाहिजा, सीडब्लूसी कथन, जप्त स्लाइड एफएसएल परीक्षण हेतु भेजकर आवश्यक दस्तावेजों की जप्ती की गई पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र पेश किये जाने के पूर्व डायरी का एसडीओपी सारंगढ़ से समीक्षा कराकर पेश करने निर्देशित किये, डायरी समीक्षा उपरांत आज दिनांक 22.03.2021 को माननीय एडीजे सारंगढ़ के न्यायालय में प्रकरण का चालान पेश किया गया है नाबालिगों एवं महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील एसपी संतोष सिंह के दिशा इसके पूर्व थाना प्रभारी पूंजीपथरा, चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा पांच दिन के अंदर पास्को एक्ट का चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया है जबकि थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा महिला संबंधी अपराध आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करना एवं थाना प्रभारी छाल द्वारा दुष्कर्म मामले में रिकार्ड 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर चालान न्यायालय पेश किया गया है ।