
लापरवाही पड़ सकती है भारी, बिना मास्क घर से निकल रहे है लोग
गुरूवार को लवन के साप्ताहिक बाजार में दिखी लोगोेेेेेे की अत्यधिक भीड़
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
देश-प्रदेश सहित बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चूका है। ओमिक्राॅन व तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वही, बलौदाबाजार जिले में तीन दिन पहले कोरोना मरीज की संख्या 7 थी जो अब बढ़कर 38 हो गई है। रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे है। इससे जिले के लोगों की चितांए बढ़ गई है। इसके बावजूद अब भी लापरवाही का दौर जारी है। अगर यही लापरवाही आगामी दिनों में कम नहीं हुई तो एक बार फिर कोरोना विस्फोट की आशंका को टाला नहीं जा सकता।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल, मई, जून 2021 में भयानक रूप देखा गया था। आक्सीजन की समस्या उत्पन्न हुई थी। सैकड़ों लोग इसके चपेट में आने से मौत हो गई थी। जनवरी 2022 से फिर से कोरोना का केस बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके बाद भी लापरवाही जारी है। लोगों को आज भी लग रहा है कि अब तो कोरोना खत्म हो चूका है, पर ऐसा नहीं तीन दिन पहले बलौदाबाजार जिले में महज 7 ही मरीज थे, जो वर्तमान में बढ़कर 38 मरीज हो चूके है। इसके बाद भी लवन नगर का साप्ताहिक बाजार को स्थानीय प्रशासन के द्वारा मुनादी कराकर बंद नहीं कराया गया। इसी वजह से गुरूवार सब्जी मार्केट लगने पर हमेशा की तरह लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के सब्जी खरीदते हुए दिखे। भीड़ इतनी की लोग शारीरिक दूरी का पालन करना भी भूल गये। यदि ऐसी ही लापरवाही जारी रही तो तीसरी लहर निश्चित तौर पर आयेगी जिसे टाला नहीं जा सकता।
कोरोना से बचने के लिए लोग दो गज दूरी और मास्क जरूरी को पूरी तरह भूल चूके है, आज 95 प्रतिशत लोग बगैर मास्क घूम रहे है। भीड़ वाले जगह पर शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे है। लोग चाहे बाजार हो, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, अस्पताल, तहसील आॅफिस, पुलिस चैकी सहित सभी शासकीय व अद्र्वशासकीय संस्थाओं में लोग मास्क लगाकर नहीं पहुंच रहे है, जिससे एक बार फिर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे लोग शारीरिक दूरी का पालन कर मास्क को अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।