
लावर से बम्हनपुरी शादी कार्यक्रम में जा रहे बाईक को ट्रक चालक ने मारी ठोकर
बाईक मे सवार 9 वर्षीय बच्ची की मौके पर हुई मौत, बाईक में पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल, लवन अस्पताल में चल रहा ईलाज
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक दंपत्ति अपनी भांजी को बिठाकर ग्राम लावर (कोनी) से बम्हनपुरी शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जिसे लवन भट्ठी मार्ग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे बाईक सवार अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया। वही, पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई व एक 9 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घायल महिला व बच्ची को लवन अस्पताल 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया। वही, वाहन के ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार लवन भालूकोना मार्ग पर एक बाईक चालक दम्पत्ति सुक्रीत पटेल पिता बड़कू पटेल उम्र 38 वर्ष, अपनी पत्नि, भांजी के साथ ग्राम लावर (कोनी) थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर से ग्राम बम्हनपुरी शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि लवन भालूकोना मार्ग के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही प्याज से भरी 14 चक्का ट्रक क्रमांक सी.जी.07 बी.एस. 5052 का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मो.सा. हीरो स्प्लेडर सी.जी.10 ए.टी 6671 को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे बाईक चालक की भांजी 09 वर्ष की ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही, बाईक चालक के पैर में सामान्य चोंट लगी है। वही पीछे बैठी बाईक चालक की पत्नि को दाहिना हाथ (भूंजा) पेट व शरीर के विभिन्न अंगो के साथ अंदरूनी चोंट लगी है। घटना के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार व ट्रक को जप्त कर वाहन चालन चालक के खिलाफ 304 (ए) के मामला पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।