
बिलासपुर–:: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के लास वेगास में आयोजित होने वाले बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म स्क्रीन को चयनित किया गया है आपको बता दें कि इस फिल्म ने पिछले कुछ दिनों में बहुत सी जगह में अवार्ड जीते हैं जिनमें से मुख्यतः जलगांव औरंगाबाद उड़ीसा, गुजरात, अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत चुकी है इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि यह संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है की छत्तीसगढ़ी फिल्म को अमेरिका के लास वेगास में आयोजित होने वाले बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है उन्होंने बताया कि उनकी इस फिल्म का हीरो उनके विषय है ना कि वह स्वयं, उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता को लेकर इससे पहले भी अखिलेश ने कीनन के उत्थान के लिए एक फिल्म किरण बनाई थी और उसे भी पूरी दुनिया में सराहा गया था अखिलेश ने बताया कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के नाम को पूरी दुनिया में रोशन करना है और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को लोग पूरी दुनिया में जाने इसलिए वह ऐसी फिल्में बनाते हैं और पूरी दुनिया में प्रदर्शित करते हैं अखिलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है इस फिल्म के अतिरिक्त निर्देशक सावन वर्मा है इस फिल्म में मुख्य भूमिका अखिलेश पांडे रेखा पटेल आरती पांडे, विवेक दुबे , सचिन शर्मा,सुनीता शर्मा, दिनेश पांडे ,मनीष भटेजा, मनमोहन, उमेश सिंह ठाकुर, नरेंद्र सिंह चंदेल, शशि भूषण सोनी, हरीश यादव ,निखिल शुक्ला, करण सिंह ,अमृतेश मिश्रा ,राशिद बक्स ,नरेंद्र शर्मा , अमित तिवारी श्याम मोहन दुबे,,सुनील दत्त मिश्रा,विनोद ,गिरधर आदित्य पांडे,नेहा तिवारी,काश्वी पांडे आयुष्मान तिवारी अनन्या जयसवाल हिमांशु आदि ने निभाई है











