
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन ।
बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहोद में 60 लाख लागत से बनने वाली सीसीरोड सह नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव व कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू के करकमलों से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्री परमेश्वर यदु ने किया। लाहोद में ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से उक्त कीचड़ भरे रोड को सीसीरोड निर्माण के लिए मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेकर विधायक जी ने अनुशंषा कर मंडी बोर्ड से स्वीकृति दिलाई। इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री साहू ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कसडोल विधानसभा में विकास कार्य की कोई कमी नही होगी। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है, आगे भी विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने समोडा डायवर्शन के लिए 260 करोड़ रु. की स्वीकृति मिलने पर लवन व पलारी अंचल के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं दी जिसके लाभ उन्हें मिल सकेगा।विधायक ने कहा कि संबंधित ठेकेदार निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता का ख्याल रखे, ताकि लोगों को लंबे समय तक इन सुविधाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य, देवीलाल बारवे, प्रताप डहरिया, ललिता यदु जनपद सदस्य, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, ओमप्रकाश प्रभुवा, बनवारी बारवे मीडिया प्रभारी, धर्मेंद्र खूंटे, महेंद्र कुमार डहरिया सरपंच, हंसराज साहू उपसरपंच, डॉ धनेश साहू, रामविशाल साहू, रमेश साहू पूर्व जनपद सदस्य, राजेन्द्र साहू, सियाराम साहू, होरीलाल साहू, चंद्रकुमार साहू, रमेश साहू, कार्तिक राम साहू, श्रीमती जमुना साहू, स्वाति साहु, शीलबाई साहू, जगतु साहू, हरिकिशन साहू, सोनेराम साहू, मंशाराम विश्वकर्मा, रामजी देवांगन, बलिराम, भीखू साहू, वंशी साहू, सुखदेव, देवदास, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।