
लिबरा में श्री श्री अखण्ड नाम यज्ञ (अष्टप्रहरी), हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत लिबरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री अखण्ड नाम यज्ञ “हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।।” भगवान के अखण्ड नाम धुनि आठ प्रहर तक हर्षोउल्लास के किर्तन मण्डलीयों के द्वारा नाम गाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 1मार्च को शुभ मुहूर्त में किर्तन के साथ “अधिवास” कलशयात्रा किया गया,2मार्च को शुभ मुहूर्त में गांव के समाज सेवी शशि भूषण बेहरा के घर से “तुलसी चौंरा” विधीविधान के साथ लाया गया, तत्पश्चात नाम उच्चारण शुरू किया गया एवं 3मार्च को अष्टपहरी आठ पहर पूर्ण होने पर नाम छोड़ा गया तत्पश्चात परे गांव के गलियों में नगर भ्रमण किया गया इस दौरान हर घर के दरवाजे पर आस्था अनुसार रंगोली सजा कर भगवान श्रीहरि की चरण धो कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात दधिभजन के उपरांत उपस्थित सभी भक्तों को महाभंडारा-भोजन प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के किर्तन मण्डली कोसमपाली, ग्राम झरना से दो किर्तन एवं आसपास के कीर्तन मण्डली शामिल हुए थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष -जानकी गुप्ता, उपाध्यक्ष-कलावती राठिया, कोषाध्यक्ष -सुशीला राठिया, उपकोषाध्यक्ष- कुनुमती राठिया,सचिव- रंभा राठिया,उपसचिव- बृजकुमारी,महाराज-संतोष,पुझेरी मुरली बैरागी थे। कार्यक्रम के कर्ता-धार्ता बनमली सुमति राठिया, पूजा में बैठने वाले-छड़ वैष्टभ-घनश्याम,कन्हाई,सनातन पुनिराम,पंचराम व ईश्वर थे। मंडल संरक्षक पंचराम राठिया व सहयोगी उत्तम गुप्ता धोबाई राठिया रामचरण राठिया अमृत राठिया प्रकाश राठिया राजकुमार थे।
अष्टपहरी कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव की महिला समलेश्वरी स्वसहायता समूह एवं किर्तन मण्डली लिबरा के कार्यकर्ता, समस्त युवाओं व ग्रामवासियों के सहयोग से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

