
आप की आवाज
*लैलूंगा प्रीमियर लीग में जिला क्रिकेट संघ के सचिव ‘रामचंद्र शर्मा’ की एंट्री से प्रतियोगिता में लगे चार चांद*
*खिलाड़ी के रूप में शिरकत करेंगे रामचंद्र शर्मा*
लैलूंगा। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित लैलूंगा प्रीमियर लीग ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का खुमार अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इस प्रतियोगिता की प्रतीक्षा भारी उत्साह के साथ बेसब्री से खिलाड़ियों को है। लैलूंगा प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के लीजेंड खिलाड़ी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव एवं संस्कार क्रिकेट अकाडमी के ओनर रामचंद्र शर्मा ने पंजीयन भर दिया है। एलपीएल 3 के में रामचंद्र शर्मा खिलाड़ी के रूप में शिरकत करेंगे।
*प्रतियोगिता में श्री शर्मा की एंट्री से आयोजन समिति के साथ-साथ लैलूंगा के खिलाड़ियों में उत्साह व हर्ष का माहौल है। आयोजन समिति ने रामचंद्र शर्मा का तहे दिल से स्वागत किया। प्रतियोगिता के अध्यक्ष आदित्य बाजपेयी ने टूर्नामेंट में रामचंद्र शर्मा की एंट्री के बाद कहा कि : *“रामचंद्र शर्मा रायगढ़ जिले के क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनके खेल प्रतिभा का लोहा 90 के दशक में रायगढ़ जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों ने स्वीकारा था। रायगढ़ जिले के ख्यातिलब्ध खिलाड़ियों की सूची में हमेशा इनका नाम शामिल रहा है। लगभग 50 की उम्र में भी अपने फिटनेस और खेल के जरिए वे जिले के क्रिकेटरों को प्रेरित कर रहे हैं। खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करने वाले श्री शर्मा उन चुनिंदा खिलाड़ीयों में से एक हैं जो आज भी अपने प्रतिभा के दम पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। श्री शर्मा जिला क्रिकेट संघ के सचिव होने के साथ-साथ संस्कार अकाडमी के संचालक भी हैं जहां वे युवा खिलाड़ियों को तराशते हैं। वे इस उम्र में भी अपने खेल कौशल से नौजवान क्रिकेटरों को पीछे छोड़ने का माद्दा रखते हैं। रायगढ़ शहर में आयोजित आरसीटी क्रिकेट प्रतियोगिता में उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से यह साबित भी किया है कि अभी भी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है और वे जब लैलूंगा के क्रिकेट मैदान में उतरेंगे तो खेल प्रेमी उनका खेल को देखने के लिए सदैव उत्सुक रहेंगे।”*

बता दें कि वरिष्ठ खिलाड़ी रामचंद्र शर्मा के एलपीएल-3 में पंजीयन के बाद जिले के अन्य नामचीन खिलाड़ियों ने भी अब पंजीयन कराने का मन बना लिया है और आयोजन समिति से पंजीयन फार्म प्राप्त कर लिया है। समिति के अध्यक्ष आदित्य बाजपेयी नवसभी खिलाड़ियों से निवेदन किया है की वे लोग भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल कौशल से लैलूंगा नगर वासियों को खुशी प्रदान करते हुए आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।