
लैलूंगा, 22 सितम्बर 2025।
लैलूंगा नगर में आज महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे नगर को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया। सुबह से ही नगर का माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया था। विशेष बात यह रही कि शोभायात्रा की गरिमा बनाए रखने के लिए नगर के सभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और आयोजन में सहयोग दिया।
शोभायात्रा की शुरुआत लच्छि राम धर्मशाला से की गई। नगर के अग्रबंधुओं ने महीनों से इस आयोजन की तैयारी की थी, जिसका नजारा देखने योग्य रहा। भारी भीड़ और सजावट से सजे वाहन, भगवा और रंग-बिरंगे ध्वज, भक्ति गीतों की गूंज और नृत्य मंडलियों की प्रस्तुति ने पूरे नगर का वातावरण उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। शोभायात्रा हनुमान मंदिर और जनपद चौक से होते हुए अग्रसेन चौक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने महाराजा अग्रसेन बाबा की पूजा-अर्चना और आरती में भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अग्र समाज के पदाधिकारी, महिला मंडल और युवा विंग की सक्रिय भूमिका देखने को मिली। नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे और शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।
भव्य शोभायात्रा के सफल आयोजन ने लैलूंगा में एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। महाराजा अग्रसेन बाबा के जयकारों से पूरा नगर देर रात तक गूंजता रहा।
यह आयोजन आने वाले वर्षों तक नगरवासियों की यादों में अमिट छाप छोड़ जाएगा।
