
*लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के हांथों सम्मानित हुए जोबरो मा.शाला के शिक्षक बाबू लाल भगत*
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :-जिले के तमनार क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल जोबरो के गुरुजी श्री बाबू लाल भगत का विधान सभा स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन क्षेत्र के गौरव की हार्दिक बधाई । 5अगस्त शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार के करकमलों से गुरुजी (शिक्षक)को शिक्षक सम्मान पत्र भेंंट किया गया । गुरुजी बाबू लाल भगत मिलनसार स्वभाव के बच्चो के प्रिय शाला परिवार के समर्पित शिक्षक हैं जिन्होंने कोविड 19 के समय में आन लाइन क्लास नियमित रूप से लेकर अन्य मिडिल स्कूलों के बच्चों को भी सेवा प्रदान किया । इनके द्वारा स्कूल परिसर में किचन गार्डन में साग सब्जी उगा रहे हैं जिसे बच्चो को नि:शुल्क वितरण करते हैंं। अपने स्कूल स्टाफ के प्रयास से आदर्श स्कूल का दर्जा प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। यहां गुरुजनों से लेकर रसोइया का अलग यूनिफॉर्म वितरण किया गया है ।उनके साथ सब मिलकर सफाई अभियान चलाया जाता है । पौधा रोपण पुराने पेड़ की फीलिंग कर गार्डन को बहुत सुंदर बनाया गया है जो एक नया आयाम स्थापित किया है। शाला प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत के सरपंच एवं क्षेत्र के जागरूक जनप्रतिनिधि द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी है।