
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। यहां आए दिन नए मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं मौतों का सिलसिला भी शुरु हो गया है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया जा है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक दिन में 161 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। 24 घंटे में 104 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। वहीं
आज मिले 161 मरीज के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 1040 हो गई है। वहीँ पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 1.39 प्रतिशत हो गई है। सबसे ज्यादा 37 मामले दुर्ग से सामने आए हैं, राजधानी रायपुर में आज 29 मरीजों की पहचान हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।