
रायगढ़/लैलूंगा, आपकी आवाज: विधानसभा में उठाये जिसे बड़ी सालीनता के साथ संबंधित विभागीय मंत्रियों ने सुना और जवाब दिया
प्रश्न विद्यावती सिदार ने पूछा आदिम जाति विकास मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे (क) वन अधिकार कानून के तहत रायगढ़ जिले के अंतर्गत 2022-23 से 20 जून 2025 तक वन अधिकार पुस्तक के कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए और कितने ग्राम पंचायत को वन अधिकार पट्टा वितरण किया गया वर्ष वार एवं ग्रामवार सूची उपलब्ध कराने की कृपा करें जिला प्रशासन द्वारा कितने आदिवासियों की जमीन को गैर आदिवासी को बेचने की अनुमति प्रदान की गई रचना एवं रायगढ़ जिले में कितने आदिवासियों के जमीन 170 ख प्रकरण दर्ज किए गए कितनी आदिवासी जमीन को वापस की गई तहसील वार सूची उपलब्ध कराने की कृपा करें
उत्तर /का वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत रायगढ़ जिले के अंतर्गत वर्ष 2022-23 से 20 जून 2025 तक सामूहिक वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार से प्राप्त आवेदनों एवं ग्राम पंचायत को वितरित वन अधिकार पत्रों की वर्षवार एवं ग्रामवार।सूची संलग्न पत्र अनुसार है जिला प्रशासन द्वारा न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ में 16 आदिवासियों के कुल 12.56 हेक्टर भूमि एवं एक एम आई जी मकान को बेचने की अनुमति प्रदान की गई रायगढ़ जिले के आदिवासियों के जमीन के 170 ख के 52 प्रकरण दर्ज हैं
लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत स्थापित उद्योगों में प्रदूषण मानक की जांच के सम्बन्ध प्रश्न
विद्यावती सिदार क्या वित्त मंत्री महोदय या बताने की कृपा करेंगे कि सत्र 2024 25 में पर्यावरण विभाग के द्वारा लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में के अंतर्गत किन-किन फैक्ट्री में प्रदूषण मानक की जांच की गई इसका मापदंड क्या है प्रदूषण फैलाने वाली कंपनी पर अब तक क्या कार्रवाई की गई फैक्ट्री वार की गई कार्रवाई की जानकारी दें में वन क्षेत्र में कंपनी कितने किलोमीटर दूर होना चाहिए इसका मापदंड क्या है ऐसी कितनी कंपनी है और वह वन क्षेत्र से कितनी दूरी पर स्थापित है अवैध पेड़ कटाई हेतु क्या कदम उठाए गए
उत्तर /वित्त मंत्री ओपी चौधरी जानकारी संलग्न पत्र अनुसार है छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1974 एवं वायु प्रदूषण निवारण नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत उद्योगों को जारी की जाने वाली जल एवं वायु समाप्ति की सामान्य शर्तों में प्रदूषण मानक के तहत निर्धारित की गई है शेष प्रश्न के अंश अधिकारी रायगढ़ वन मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र में अवैध कटाई के रोकथाम हेतु समस्त परिसर रक्षक द्वारा अपने-अपने परिषर में नियमित रूप से गस्ती कर नियंत्रण किया जाता है साथ-साथ परिक्षेत्र सहायकों द्वारा रोस्टर अनुसार प्रत्येक माह संवेदनशील परिवारों का बीच बीच मे जांच किया जाता है ताकि अवैध कटाई पर नियंत्रण किया जा सके
रायगढ़ जिले अंतर्गत फ्लाई ऐश एवं निस्तारीकरण के संबंध में प्रश्न प्रश्न/वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे रायगढ़ जिले के अंतर्गत स्थापित उद्योगों एवं पावर प्लांट से निकल गई फ्लाइस एवं उसके उचित निस्तारीकरण के लिए किए गए उपायों की जानकारी देने की कृपा करें उत्तर/फ्लाइएस निस्तारण के लिए रायगढ़ जिले के अंतर्गत स्थापित उद्योगों एवं पावरप्लांट से निकलने वाले फ्लायस का निपटारा भारत सरकार पर्यावरण वन एवं मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी हुआ इस अधिसूचना 2021 यथा संशोधित अनुसार फ्लाई का सीमेंट निर्माण सड़क निर्माण भूमि भराव परिपथ के खदानों में किया जाता है साथ में निस्तारण के लिए चलने वाली भारी वाहनों को मान्यता देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आदेश 26 मार्च 2024के अनुसार किया जाता है इसकेअतिरिक्त औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन और निगरानी प्रणाली जारी की गई है जो कि दिनांक 1 मार्च 2025 से प्रारंभ है औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं निगरानी प्रणाली में पंजीकृत उद्योगों की जानकारी संलग्न प्रपत्र अनुसार है
लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में स्वीकृत कार्यरत रिक्त पदो के सम्बंध में
प्रश्न / लोक स्वास्थ्य मंत्री महोदय यह बताने की यह बताने की कृपा करेंगे की लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कितने हैं और उन केंद्रों में कौन-कौन से पद स्वीकृत हैं इसमें कितने पद भरे जा चुके हैं और कितने पद खाली हैं सूची प्रदान करें लैलूंगा में वर्ष 2023 24 से 2025 26 के दौरान कितने नए स्वास्थ्य केंद्रों या उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति हुई है और कितने के निर्माण कार्य की क्या प्रगति है लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना का अब तक कितने लोगों को लाभ मिला है लाभान्वित लोगों का नाम तथा राशि का विवरण प्रदान करने की कृपा करें
उत्तर/ लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र और 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा तीन सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जानकारी विभागीय प्रपत्र के अनुसार लैलूंगा में वर्ष 2022-23 से 2024 25 तक तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर घटगांव और धौराभाठा में स्वीकृत किया गया है तथा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर का सामूयिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया गया है भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति अभी नहीं हुई है विभागीय प्रपत्र के अनुसार मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना का अब तक 64 लोगों को लाभ मिला है वर्तमान में योजना अंतर्गत लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रकरण लंबित हैं
इसी तरह क्षेत्र क्षेत्र में किसने कृषि विभाग में वर्मी कंपोस्ट परंपरागत कृषि एवं अन्य ज्वलन्त मुद्दों को विधानसभा में सत्र के दौरान उठा कर निराकरण करने की सरकार से निवेदन किया और जहां गड़बड़ी है इसका निष्पक्ष जांच कर कर उसमें सुधार लाने की बात कही