
रायपुर। राजधानी में लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए राज्य सरकार ने ना चाहते हुए भी 10 दिनों का लॉकडाउन किया था जिसका सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है। भूपेश सरकार और सरकारी अमले की मेहनत अब रंग लाने लगी है। जहां देश भर में कोरोना बेकाबू हो गया है वही छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की वजह से मरीज़ों में कमी आती दिख रही है। आज के मेडिकल बुलेटिन में कल से काम मरीज़ मिले है जिससे ये साफ़ ज़ाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ सरकार की और सरकारी कर्मचारियों की पूरी मेहनत रंग ला रही है।