चेकिंग के दौरान कार से 4.52 करोड़ रुपये बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पहले भी इसी गाड़ी से मिले थे 1.67 करोड़ रुपये, पुलिस को मिला गुप्त कोडवर्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक इनोवा कार से 4.52 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। कार में एक गुप्त चेंबर बनाया गया था, जिसमें 2.85 करोड़ रुपये छिपाए गए थे। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में ‘4.52 किलोग्राम’ लिखा एक संदिग्ध मैसेज मिला, जो कोडवर्ड के रूप में 4.52 करोड़ रुपये का संकेत दे रहा था। इससे पहले भी इसी कार से 1.67 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

गुप्त चेंबर से मिले करोड़ों रुपये, पुलिस को हुआ शक

बुधवार को रायपुर पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान आमानाका थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार को रोका गया। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन पुलिस को कार की बनावट पर शक हुआ। जब बारीकी से जांच की गई, तो उसमें एक गुप्त चेंबर मिला, जिसमें 500 और 2000 रुपये के नोटों के बंडल छिपाए गए थे।

आरोपियों के मोबाइल में मिला कोडवर्ड ‘4.52 किलोग्राम’

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच के दौरान पुलिस को एक मैसेज मिला, जिसमें ‘4.52 किलोग्राम’ लिखा था। छानबीन में सामने आया कि यह दरअसल 4.52 करोड़ रुपये का कोडवर्ड था, जिसे अवैध लेन-देन में इस्तेमाल किया जा रहा था।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान श्रीकांत सिंह और विनोद कुशवाहा के रूप में हुई। दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हवाला और सट्टेबाजी से जुड़े होने का शक

पुलिस को संदेह है कि यह रकम हवाला या सट्टेबाजी से जुड़ी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है, जिसने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अन्य संभावित संबंधों की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button