मुस्लिम महिलाओं का ज़िक्र कर रैली में PM Modi बोले- वोट के ठेकेदारों के पेट में दर्द होने लगा क्योंकि…

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, वहीं दूसरी अगले फेज़ के लिए चुनाव प्रचार भी ज़ोरों पर है. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने सहारनपुर में एक रैली को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं का जिक्र कर विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जब मुस्लिम बहन-बेटियों का समर्थन खुलेआम बीजेपी को मिलने लगा…तो वोटों के ठेकेदारों की नींद हराम हो गई. उन्होंने कहा कि उनके पेट में दर्द होने लगा.

पीएम मोदी ने कहा, “जब मुस्लिम बहन-बेटियों का समर्थन खुलेआम बीजेपी को मिलने लगा. जब मुस्लिम बेटियां एक एक, दो मिनट के अपने वीडियो डालने लगीं. बीजेपी की सरकार की तारीफ करने लगीं. सदियों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिला, इसके लिए गौरव गान करने लगीं तो जो कुछ वोटों के ठेकेदार होते हैं, उनके नींद हराम हो गई, वो बेचैन हो गए. अरे हमारी ही बेटी मोदी मोदी करने लग गई. उनके पेट में दर्द होने लगा.”

प्रधानमंत्री मोदी ने सहारनपुर की रैली में कहा, “सबका साथ सबका विकास ही यूपी का मूल मंत्र है. बीजेपी के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है इसलिए आज हर सेक्टर को बेटियों के लिए खोला जा रहा है. मुस्लिम बहन बेटियां हमारी इस साफ नीयत को भलीभांति समझती हैं. हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के ज़ुल्म से मुक्ति दिलाई है. हमने जो तीन तलाक के के खिलाफ कानून बनाया है, उसमें मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिया है.

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी की तारीफ में, मुस्लिम बहनों के बयान, उनके वीडियो देखकर इन ठेकेदारों को लगा इन बेटियों को रोकना होगा. ये मोदी की तरफ चली जाएगी तो घर में ही उनका राज आ जाएगा. इसलिए मुस्लिम बहन बेटियों का हक रोकने के लिए. उनके विकास की आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “वो लोग मुस्लिम बेटियों को बरगला रहे हैं, ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे. हमारी सरकार हर मज़मूल और पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button