लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती आज, पीएम मोदी-शाह ने किया नमन

नई दिल्ली: महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘मैं महान लोकमान्य तिलक को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनके विचार और सिद्धांत मौजूदा परिस्थितियों में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं, जब 130 करोड़ भारतीयों ने एक आत्मनिर्भर भारत बनाने का फैसला लिया है, जो आर्थिक रूप से समृद्ध और सामाजिक रूप से प्रगतिशील है.’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि लोकमान्य तिलक भारतीय मूल्यों और लोकाचार में दृढ़ विश्वास रखते थे. उनके विचार आज भी शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे पर लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. वो एक संस्था निर्माता थे, जिन्होंने कई उच्च गुणवत्ता वाले संस्थानों का पोषण किया, जिन्होंने कई वर्षों तक अग्रणी काम किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर नमन किया.  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर नमन. अपनी युवावस्था के दौरान उन्होंने भारत को साम्राज्यवाद के चंगुल से मुक्त कराने में खुद को झोंक दिया. वह एक भविष्यवादी विचारक भी थे, और एक मजबूत और न्यायपूर्ण भारत का सपना देखते थे.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ‘चंद्रशेखर आजाद का शौर्य ऐसा था कि अंग्रेज भी उनके सामने नतमस्तक हो जाते थे। आजाद ने बचपन से ही आजाद भारत के विचार को जिया व चरितार्थ किया और अंतिम सांस तक आजाद रहे। उनके बलिदान ने स्वाधीनता की जो लौ जगाई वो आज हर भारतवासी के ह्रदय में देशभक्ति की अमर ज्वाला बन धधक रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button