मोदी @ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर हुआ सेमिनार का आयोजन

रायगढ़। आज पूर्वाह्न 3 बजे शहर के नगर निगम ऑडिटोरियम सभागृह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने क्षेत्र के दिग्गजों द्वारा लिखे गए लेखों के संकलन के रूप में आई पुस्तक मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी के ऊपर सेमिनार का आयोजन किया गया । इसमें प्रमुख वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान और प्रदेश मंत्री , प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी थे। सर्वप्रथम राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने खचाखच भरे सभागृह को संबोधित करते हुए पुस्तक की महत्ता पर प्रकाश डाला । साथ ही नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कर्तृत्व के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। सभा ने उन्हें गौर से सुना और तालियों की गड़गड़ाहट से उनके विचारों से सहमति जताई। जब रायगढ़ के माटी पुत्र ओमप्रकाश चौधरी बोलने के लिए खड़े हुए तो पूरा सभागृह तालियों की गूंज से गुंजायमान हो उठा । ओ पी चौधरी ने पुस्तक की संक्षिप्त समीक्षा की और यह बताया की यह पुस्तक आनेवाली पीढ़ियों के लिए एक मानक का काम करेगा । उन्होंने मोदीजी के मुख्यमंत्रित्व और वर्तमान कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आनेवाले 25 वर्षों में भारत मोदीजी की नीतियों पर चलकर विश्व का नेतृत्व करने मे सक्षम हो जाएगा । उनकी नीतियां जमीनी स्तर पर कारगर हैं और समाज के हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती हैं। ओ पी के प्रखर और ओजस्वी वाणी से उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए । अंतिम वक्ता डॉ रमन सिंह ने भी ओ पी चौधरी की वक्तृत्व शैली की तारीफ की । अंत मे डाक्टर रमन सिंह ने मोदीजी के साथ बिताए गए पलों को श्रोताओं के साथ साझा किया । पुस्तक की महत्ता पर प्रकाश डाला और मोदीजी की नीतियों और दूरदर्शिता के साथ उनकी कार्यशैली के बारे में बताया कि मोदी जी की वजह से आज विश्व में भारत मान बढ़ा है । आनेवाला समय मोदीजी के विलक्षण कार्यों का मूल्यांकन करेगा । देश को कोविड के समय मोदी जी ने जिस तरह से सम्हाला और पूरी दुनिया को भी रास्ता दिखाया वह अपूर्व है । अपने प्रथम प्रधानमंत्री काल में एक अनुसूचित जाति और दूसरे कार्यकाल में अनुसूचित जनजाति को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन कर उन्होंने सामाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण पेश किया ।सभा। में उपस्थित सभी श्रोतागण इस पुस्तक की चर्चा से , वक्ताओं के संबोधन से अनुप्राणित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button