
लड़की के पेट से निकला फुटबाल साइज़ का ट्यूमर…डाक्टरों के छूटे पसीने, ऐसे बचाई जान
दिल्ली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने 12 साल की लड़की के पेट से दो फुटबॉल के आकार वाला ट्यूमर निकाला है. पिछले चार पांच सालों से लड़की के पेट में दर्द हो रहा था और धीरे-धीरे पेट का आकार बढ़ रहा था जिसकी वजह से उसे सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी. लड़की का इलाज कर रहे सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. तरुण मित्तल (लेप्रोस्कोपिक एंड बेरिएट्रिक सर्जन) ने बताया कि जब लड़की इलाज के लिए उनके पास आई तो उन्होंने देखा कि उसका पेट काफी टेढ़ा-मेढ़ा और क्लिनिकल एग्जामिनेशन के दौरान पेट को बहुत भरा हुआ पाया गया. यह देखकर हम सब हैरान थे.