वंदना बाला सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष ने 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण विधार्थियों को दी बधाई

बिलासपुर /तखतपुर –: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गयाl जिसमें पहली बार बोर्ड ने टॉप टेन की सूची जारी नहीं की हैl क्योंकि एक बार परीक्षा असाइनमेंट और होम बेस्ड लिया थाl इसलिए बोर्ड ने पहले तय कर लिया थाl कि टॉप टेन की सूची जारी नहीं की जाएगीl बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण नगर के सभी विद्यार्थियों को नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बाला सिंह ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी l नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में घोषित परीक्षा परिणाम के बारे में ब्याख्याता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 463अंक के साथ शिवानी क्षत्री पिता शशि सिंह प्रथम, 462 अंक के साथ नीलम पिता टुकचंद तथा 458 अंक के साथ संजू कौशिक पिता रामप्रसाद तृतीय स्थान रही! वही शासकीय जनकलाल मोतीलाल पाण्डेय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला,तखतपुर के व्याख्याता श्रीकान्त मिश्र ने बताया कि हायर सेकण्डरी प्रमाण पत्र मुख्य परीक्षा,2021 परीक्षा परिणाम, शाला में उच्चतम प्राप्तांक छात्र-1.प्रिंसी/पिता विजय गुप्ता-91.4%(457) कॉमर्स व 1.ऋतु/ पिता प्रदीप देवांगन-91.4%(457) गणित, 2.दिव्या/ पिता संतोष-91%(455) गणित, 3.सचिन/ पिता सुरेश शिवहरे-90.4%(452) जीव विज्ञान तथा सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय तखतपुर मे हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम 1. दौलत सिंह / श्री मनहरण लाल – 94.6% – प्रथम 2. श्वेता जायसवाल / रमेश जायसवाल – 94% – द्वितीय, 3. ज्वाला पात्रे / श्री मेवा लाल – 93.8% – तृतीय, 4. प्रेरणा कौशिक / श्री विनोद कौशिक – 93.8 – तृतीय, 5. शारदा / श्री रामचरण – 93.6% – चतुर्थ ,6. कमलेश कुमार / सुरेश कुमार 93.2% – पंचम स्थान रहा व गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहाl अविनाश साहू 97प्रतिशत ,दीपाली गुप्ता 96 प्रतिशत ,खुशी देवांगन 96प्रतिशत,देवाशीष कश्यप 95.8 प्रतिशत ,कुसुम पटेल 95.8 प्रतिशत, मुस्कान ठाकुर 95.8 प्रतिशत ,निशा यादव 95.8 प्रतिशत, झरना पाली 95 प्रतिशत ,सुनिधि गुप्ता 95 प्रतिशत रही !नव जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा , अमन कुर्रे -484 ,रत्नेश कश्यप-477 ,खुशी पांडेय-475, कुसुम साहू-472 ,सत्य प्रकाश बंजारे-471,चंद्रप्रकाश-460, समृद्धि कश्यप-459, खिलेश्वर साहू-459 ,ललिता देवांगन-454 ,मेघा श्रीवास-448,कुमकुम श्रीवास-389 अंक प्राप्त कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button