
सुरजपुर-आपकी-आवाज़/ मोहिबुल हसन(लोलो)….सुरजपुर जिले के ग्राम पंचायत धुरिया घूई रामकोला छेत्र के पीड़ित जनकु पिता ननकु के घर को छेत्र के जंगलों में विचरण कर रहे।
विद्दीत हो की कुछ पूर्व में हाथियों के द्वारा उक्त व्यक्ति के निवासरत मकान को ढहा दिया गया था
उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुवे नवपदस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी मानवता का परिचय देते हुवे तत्काल पीड़ित व्यक्ति से मिलने उनके घर पहुंचे ओर प्रारंभिक जांच पश्चात तत्काल शासन से सहायता राशि दिलाने हेतु भरोसा दिलाया
उक्त तात्कालिक कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी का देखते हुवे छेत्र में खुशी की लहर है।