
वन विभाग की बड़ी छापामार कार्यवाही, लाखो रूपये की बीजा व सागौन लकड़ी जप्त
भूपेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
गरियाबंद, फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम खुटेरी में वन परिक्षेत्र अधिकारी फिंगेश्वर व छुरा ने दल बल दबिस देकर लाखो रूपये के सागौन व बीजा लकड़ी के चिरान जप्त किये है। आरोपी अपने घर में अवैध रूप से सागौन व बीजा लकड़ी से दरवाजा , सोफा, व घरेलू उपयोगी की सामग्री बनाने का काम वर्षो से कर रहा था। मौके पर वन अमला ने सर्ज वारंट जारी कर दबिस देते हुए छापामार कार्यवाही कर बिना लाइसेंस के कारीगिरी काम करने व मौके पर कीमती लकड़ी के कोई दस्तावेज नही होने पर तकरीबन 5 लाख रूपये की लागत की सागौत व बीजा लकड़ी के चिरान लकड़ी एक बड़े तादाद में लकड़ी काटने की मशीन व औजार को जब तक कर वन अधिकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किये है। जानकारी अनुसार आरोपी गोपाल राम निषाद एक लंबे समय से बेसकीमतीअवैध लकड़ी का कारोबार को अंजाम देते रहा है। इसके पहले भी वन अमला ने 2015 में एक बड़ी कार्यवाही आरोपी के खिलाफ किए थे।