
स्टैण्ड एलोन शो रूम का संचालन रविवार को छोड़कर प्रातः11 बजे से सायं 5 बजे तक खोलने की मिली अनुमति, निर्धारित मापदण्डों का करना होगा पालन, उल्लंघन करते पाए जाने पर होगी कार्यवाही
जशपुरनगर 19 मई 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर जिले को 23 मई 2021 तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इस दौरान उन्होनंे स्टैण्ड एलोन शो रूम का संचालन रविवार को छोड़कर अन्य दिवस में प्रातः 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक ही किया जा सकेगा। शो-रूम परिसर में निःशुल्क वितरण अथवा विक्रय हेतु मास्क तथा शो रूम में कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राहको के उपयोग हेतु सेनिटाईजर रखना तथा लोगों में जागरूकता हेतु शो -रूम में पोस्टर बैनर लगाना अनिवार्य होगा। शो -रूम में कार्यरत सभी व्यक्तियांे को नियमित अंतराल में कोविड-19 जांच तथा कोविड-19 वैक्सीनेषन कराना अनिवार्य हेागा। शो -रूम में कार्यरत कर्मचारियों एवं उपस्थित होने वाले ग्राहकां को मास्क धारण करना एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। शो -रूम में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़-भाड़ की स्थिति निर्मित होने या राज्य शासन इस कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन होने पर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरापित करने एंव 30 दिवस हेतु शो -रूम सील करने की कार्यवाही की जाएगी।