
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर द्वारा थाना-सन्ना एवं चौकी सोनक्यारी का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये गये

जशपुर 2 अप्रैल 2021
आज दिनांक 02-04-2021 को श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर द्वारा थाना-सन्ना एवं चौकी-सोनक्यारी का निरीक्षण किया गया। थाना एवं चौकी में उपलब्ध आर्म्स एम्युनेशन, उपलब्ध सामग्रियों, संधारित रजिस्टरों आदि का सूक्ष्मता से अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लंबित अपराधों एवं शिकायतों के निराकरण, महिला एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने सहित कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही थाना-सन्ना के जर्जर शासकीय भवन एवं आवासीय गृह में आवश्यक सुधार किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने हेतु थाना प्रभारी सन्
ना को निर्देशत किया गया।