वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुई प्रशिक्षण कार्यशाला
जशपुरनगर 29 दिसम्बर 2020/पढ़ना लिखना अभियान के तहत् तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सचंालक डी.राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में स्वान में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। 28 से 30 दिसम्बर तक प्रशिक्षण कार्यशला का आयोजन होगा। पढ़ना लिखना अभियान के नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यशाला में वातवारण निर्माण, स्वयंसेवकों की भूमिका,प्रौढ़ मनोविज्ञान, कार्यक्रम के क्रियान्वयन परचर्चा कर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। डाॅ.मंजीत कौर ने व्यवस्थित प्रशिक्षण के तरीके, श्री विनय शील वातावरण निर्माण का कार्यक्रम में महत्व, श्री चुन्नीलाल शर्मा के द्वारा स्वयंसेवकों के दायित्व,सुश्री धारा यादव के द्वारा प्रौढ़ मनोविज्ञान, सुश्री प्रीति सिंह द्वारा कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा की प्रस्तुति दीं कार्यक्रम में जिले के जिला परियोजना अधिकारी श्री बी.पी.जाटवर, रिसोर्स पर्सन सुश्री उषा किरण तिर्की, श्री आर.बी.चैहान व समस्त विकासखंड के कुशल प्रशिक्षक उपस्थित थे।