
जशपुरनगर 28 नवम्बर 2025/भारत सरकार भूमि संसाधन विभाग द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना जलग्रहण विकास घटक अंतर्गत वाटरशेड महोत्सव राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत् परियोजना स्तर पर वाटरशेड महोत्सव 19 नवम्बर से 19 दिसम्बर 2325 के दौरान आयोजित किया जा रहा है।
जशपुर जिले में वाटरशेड महोत्सव अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों श्रमदान, लोकार्पण, भूमिपूजन एवं अन्य प्रतियोगिता के साथ-साथ राज्य स्तरीय सोशल मीडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। प्रतियोगिता में 04 रील विजेता को 50-50 हजार रूपए एवं 100 फोटोग्राफी विजेता को 01-01 हजार रूपए का पुरस्कार राशि प्रदान की जावेगी। पुरस्कार हेतु 04 रील में से 03 रील जल संचयन से संबंधित परियोजना क्षेत्र में निर्मित संरचनाएं एवं 01 रील बागवानी और कृषि वानिकी गतिविधियों में से चयन किया जावेगा। यह प्रतियोगिता 31 दिसम्बर 2025 तक आयोजित की जावेगी। कोई भी इच्छुक व्यक्ति जल संचयन संरचनाओं, बागवानी, कृषि वानिकी तथा प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना एवं जलग्रहण विकास घटक योजना अंतर्गत निर्मित संरचनाओं और उनसे समुदायों को होने वाले लाभों को प्रदर्शित करते हुए 30 से 60 सेकण्ड का लघु विडियो, रील या कैप्सन सहित फोटो तैयार कर सकता है। प्रतिभागियों को अपनी
सामग्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते समय निर्धारित हैशटैग का उपयोग करना अनिवार्य होगा। 31 जनवरी 2026 तक स्कीनशॉट पोर्टल में करनी होगी जमा
पंजीकरण के दौरान प्रतिभागियों को अपने सोशल मीडिया पोस्ट लिंक भी अपलोड करना होगा, जिसके बाद उन्हें सफल पंजीकरण का पुष्टिकरण मेल प्राप्त होगा। प्रतियोगिता अवधि समाप्त हाने के पश्चात् 31 जनवरी 2026 शाम 06 बजे तक प्रतिभागियों को अपने पोस्ट के रिच व्यू इंगेजमेट लाइक एवं कमेंट का स्कीनशाट पोर्टल पर जमा करना होगा। विभागीय वेबसाइट https://wdcpmksy.dolr.gov.in पर जानकारी उपलब्ध कराई गयी है ।
*ऐसे अपलोड करने होगें कंटेंट*
30 से 60 सेकेण्ड की रील एव कैप्सन सहित फोटोग्राफ तैयार करना होगा। इसमें जल सरक्षण से जुडी सरचनाए चेकडेम व स्टापडेम नालाबध, डबरी, सामुदायिक तालाब, लुज बोल्डर गेबियन सरचना आदि शामिल होनी चाहिए। केन्द्र या राज्य सरकार की योजनाओं तथा एवं डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवई 1.0 एवं डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएससी 2.0 के तहत विकसीत बागवानी पौद्यरोपण अथवा कृषि गतिविधि को भी शामिल की जा सकती है।
प्रतिभागीयों को अपना कन्टेण्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय # WDC-PMKSY-Watershed Mahotsav 2025 हैशटैग का उपयोग और प्रतिभागी को tps://wdepmksy.dol.gov.in/register Mahotsav पोर्टल पर पोस्ट करना होगा। प्रतिभागी को अपने सोशल मीडिया पोस्ट का लिंक भी अपलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूर्ण होने पर प्रतिभागी को रजिस्टर्ड होने का ई-मेल आयेगी।














