वार्ड क्रमांक 11 में विधायक प्रकाश नायक के कर कमलों से हुआ सामुदायिक भवन का लोकार्पण


सामूहिक एवम निजी आयोजनों को लेकर होने वाली परेशानियों से मिलेगा वार्डवासियों को छुटकारा

रायगढ़- स्थानीय वार्ड क्रमांक 11 पूछा पारा के निवासियों की अब निजी एवम सार्वजनिक आयोजनों में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।विदित हो कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव साहेब की 132 वी जयंती के उपलक्ष्य पर विधायक प्रकाश नायक द्वारा 26 लाख 90 हजार की लागत से निर्मित समुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।वही इस अवसर पर विधायक ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नाम किया।उन्होंने बताया कि वार्ड में सामुदायिक भवन की मांग काफी पुरानी रही है।जिसे कई विधायकों एवम पार्षदों के कार्यकाल में पूरा नहीं किया जा सका।परंतु पार्षद श्रीमती लक्ष्मीन मिरी की ईच्छा शक्ति एवम विधायक की सक्रियता से उक्त निर्माण कार्य को न केवल समयावधि पर पूरा कर लिया गया।बल्कि आमजन की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए इसका लोकार्पण भी किया गया।वही आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से अजय प्रताप,लाकेश्वर मीरी,श्रीमती लक्ष्मीन मिरी,दयाराम धुर्वे,बसंत दास,रिंकू केसरवानी,,सुनील जॉन,आरिफ हुसैन,सरिता पांडे, जगर बघेल,पूजा कठिया,करण महेश,अमृत जाटवर,पुनीलाल बंजारे सहित अन्य वार्डवासियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button