
रायगढ़ : कुछ कुछ सालों के लिए ही सही लेकिन वार्ड नंबर 27 में भू माफियाओं का खेल तत्कालीन दिवंगत पार्षद संजना शर्मा के रहने तक बद रहा कुछ ना कुछ फल चले देखने को मिलती थी लेकिन उनके दिवंगत हो जाने के बाद एक बार फिर भू माफिया का बोलबाला आरंभ हो गया है प्राची बिहार का क्षेत्र हो या फिर तलाब या फिर केलो नदी के आस पास का क्षेत्र या फिर छठ घाट का क्षेत्र हर जगह शासकीय भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा होते चले जा रहा है जमीन पर कब्जा कर ओने पौने मूल्य पर किसी ना किसी रसूखदार को बेच देते है इन भू माफियाओं की हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों का भी भय इन लोगों को नहीं लगता या फिर यु कहे की कही न कही संबंधित अधिकारियों की भी संलिप्तता तो नहीं है क्योंकि उनके कभी करवाई होती है लगातार शासकीय भूमि पर इनो का कब्जे का खेल जारी रहता है
पुरा मामला दिवंगत संजना शर्मा के मृतक के बाद वार्ड नंबर 27 का सीट खाली हो गया था जिसका नगरीय निकाय चुनाव कुछ महीने पहले संपन्न हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के महिला पार्षद विजय हुई पार्षद बदल जाने के बाद से एक बार फिर भू माफियाओं का बोलबाला बढ़ गया है या फिर यूं कहें कि एक बार फिर से भू माफिया सक्रिय हो गए है और कब्जा का खेल प्रारंभ हो गया है














