वार्ड निरीक्षण दौरान पार्षद प्रभात साहू ने रखी सेंट्रल लायब्रेरी की मांग


डोर टू डोर कचरा कलेक्शन 70 प्रतिशत तो गिला सूखा कचरा अलग देने वार्ड वासियों से की गई अपील

नाली सड़क मरम्मत और जाम कचरे जल्द होंगे साफ-महापौर

रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं सफाई अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 20 में महापौर जानकी काट्जू आयुक्त एस जयवर्धन वार्ड पार्षद प्रभात साहू समेत नगर निगम टीम ने सघन निरीक्षण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही पार्षद एवं वार्ड वासियों द्वारा बताए गए अन्य समस्याओं को भी ध्यान में रखकर निराकरण हेतु आश्वासन देकर अधिकारियों को निर्देशित किया ।
नगर निगम द्वारा लगातार सफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड निरीक्षण किया जाता है,वही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर निगम की पूरी टीम स्थल पर उपस्थित होकर वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने गिला सूखा कचरा पृथक पृथक कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन रिक्शा दीदियों को देने अपील कर रही है पार्षद प्रभात साहू द्वारा महापौर जानकी काट्जू एवं आयुक्त एस जयवर्धन को नाली निर्माण एवं मरम्मत तथा सड़क निर्माण के साथ सेंट्रल लायब्रेरी बनाने तथा गर्ल्स स्कूल के नाली में जाम कचरे की सफाई के लिये निवेदन किया।
महापौर जानकी काट्जू ने उपस्थित इंजीनियर से तुरंत सड़क और नाली के निर्माण के लिये नाप जोख कराकर स्टीमेट बनाने निर्देश दिए वही मरम्मत और सफाई के कार्य हेतु निगम के अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित दिया।
निरीक्षण दौरान ई ई नित्यानंद उपाध्याय,सहा स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,वार्ड के इंजीनियर राजेश पंडा,यज्ञा सिदार,सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी,सुपरवाइजर सीमा तिवारी एवं निगम के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

महापौर जानकी काटजू ने बताया कि सफाई अभियान के साथ स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 के तहत लगातार वार्डो में सफाई का जायजा लिया जा रहा है घर का गिला और सूखा कचरा रिक्शा और गाड़ी में स्वच्छता दीदियों को देने अपील की जा रही है,डंपिंग पॉइंट को समाप्त करने वार्ड पार्षद के मांग अनुसार जाम नाली की सफाई,नाली निर्माण और मरम्मत का कार्य हेतु अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया गया है,वही सेंट्रल लायब्रेरी निर्माण की मांग के लिये आश्वासन दिया गया है।
वार्ड 20 के पार्षद प्रभात साहू ने बताया कि वार्ड भ्रमण दौरान शहीद चौक से बस्ती अंदर सफाई का निरीक्षण करते हुए मरीन ड्राइव पहुँचे,तुर्कापारा पचरी घाट के पास 3 हजार स्क्वायर फिट स्थल जो कि मंगल भवन के लिये प्रस्तावित है वहाँ सेंट्रल लायब्रेरी निर्माण की मांग रखी, नर्सिंग मंदिर गली की जर्जर स्थिति के लिये मरम्मत निर्माण का मांग रखा हूँ,गर्ल्स स्कूल में जाम कचरे को सफाई के लिये बताया वही गद्दी चौक में नालियों के स्लोपिंग को मरम्मत कराने निवेदन किया हु ताकि पानी स्थिर न हो ।इतवारी बाजार जहाँ 4 राशन दुकान है उसी स्थल पर आंगनबाड़ी के भी शिफ्टिंग का भी मांग रखा हु।महापौर जी एवं आयुक्त महोदय ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को जल्द कार्य कराने निर्देशित किया है।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन लगभग 70 प्रतिशत हो रही है गिला सूखा कचरा अलग अलग करके देने वार्डवासियों से अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button