
वार्ड विकास के समस्याओं को दूर करने पार्षद ने की महापौर से मांगसम्बंधित अधिकारी को महापौर ने किया निर्देशित
रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने वार्ड क्रमांक 35 के का निरिक्षण कर साफ सफाई और पार्षद के मांग अनुसार समस्याओं का जायजा लिया।
वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद चंद्रमणि बरेठ ने महापौर को अपने वार्ड के विकास में रुकावट आने वाली समस्याओं को मौखिक रूप से बताकर वार्ड में निरीक्षण करने का आग्रह किया जिसके बाद महापौर जानकी काट्जू,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू के साथ अलसुबह निरीक्षण करने निकली जहाँ पार्षद चंद्रमणि बरेठ ने वार्ड का भ्रमण कराया और समस्याओं से अवगत कराया जिसमे गौरवपथ मुख्य सड़क में रात्रि के वक्त लाइट नही जलना,पूर्व में प्रस्तावित सड़क निर्माण के स्थल परिवर्तन कराना तथा एक टूटे नाली के रिपेयरिंग निर्माण की मांग की गई जिसे बनाना अत्यावश्यक है।महापौर ने पार्षद के उक्त मांगो को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र के सम्बंधित अधिकारियों को फोन पर जानकारी देते हुए तत्काल निराकरण करने निर्देशित किया।