वाहन के टायर चोरी करने व खरीदने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
निरज साहू…
सूरजपुर। विगद दिनों अम्बिकापुर निवासी कुलवीर सिंह ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 5035 को चालक राजेश पैंकरा चला रहा था, 12 जुलाई ट्रेलर कुरूवां मोड़ पर लावारिश हालत में मिला जिसमें लगा 2 नग नया टायर ट्यूब सहित नहीं था, चालक राजेश के द्वारा चोरी करने का संदेह व्यक्त किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 407, 381, 411 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने चोरी के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। थाना विश्रामपुर पुलिस को विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि अम्बेडकर चौक विश्रामपुर में एक टायर पंचर दुकान में 2 व्यक्ति आपस में टायर खरीदी बिक्री की बात को लेकर विवाद कर रहे है। सूचना पर ने दबिश देकर राजेश पैंकरा पिता घुरसाय उम्र 36 वर्ष निवासी कन्दरी, थाना चांदो, जिला बलरामपुर व अनिल सोनवानी उर्फ सोनू पिता रामस्वरूप उम्र 31 वर्ष निवासी सतपता को पकड़ा। पूछताछ पर राजेश ने बताया कि टेªलर वाहन का 2 नग नए टायर को 10 हजार रूपये में सोनू टायर दुकान के अनिल सोनवानी को बिक्री किया है। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 2 नग नए टायर ट्यूब सहित कीमत करीब 50800 रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सी.पी.तिवारी व उनकी टीम सक्रिय रही।