वाहन चेकिंग के दौरान 25 लाख 65 हजार रुपये जप्त

दिनेश दुबे
आप की आवाज
वाहन चेकिंग के  दौरान  25 लाख 65 हजार रूपये बरामद….
बेमेतरा — कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  विलास भोसकर संदीपान एवं  पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर के निर्देशन पर  अवैध धान परिवहन में कार्यवाही किए जाने एवं तेज गाति वाहन, भारी माल वाहनों एवं यातायात के नियमों का उलंघ्घन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान 17 नवम्बर 2021 को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक माल वाहक ट्रक क्रमांक MP 18 GA 2120 को रोककर ट्रक में रखे माल को चेक करने पर 600 बोरी मक्का होना बताया जिसे बिल्टी के अधार पर मध्यप्रदेश से रायपुर छत्तीसगढ ले जाना बताया। वाहन की चेकिंग करने पर वाहन ट्रक चालक आरोपी लखन लाल पिता गोविंद यादव उम्र 25 साल साकिन मांगा थाना घुघरी जिला मंडला मध्यप्रदेश के द्वारा बैग में रखे नगदी रकम कुल जुमला 25 लाख 65 हजार रूपये नगद के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मौके पर पेश नही करने पर उक्त रकम एवं 01 ट्रक जिसमें 600 बोरी मक्का भरा हुआ, एक अनुज्ञापत्र को गवाहो के समक्ष् जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 50 हजार रुपये  अलग से बरामद किए गए जिसके बारे में चालक ने बताया कि उक्त राशि ट्रक  के भाड़े का है भाड़े की राशि बताने पर 50 हजार को ट्रक चालक को लौटा दिया गया पुलिस ने ट्रक से अलग-अलग नंबर के पांच नंबर प्लेट भी बरामद की है
       उक्त कार्यवाही में एसडीएम बेमेतरा  दुर्गेश वर्मा, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा  प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि अरविंद शर्मा, आरक्षक विनोद पात्रे, आरक्षक डहरिया की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button