
विकासखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन… किसानों ने प्रशिक्षण के बाद फसल परिवर्तन योजना के लिए सरकार को दिया धन्यवाद
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में फसल परिवर्तन योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ शासन व जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर बगीचा सामुदायिक भवन में धान के बदले दलहन तिलहन कोदो कुटकी रागी सुगन्धित धान, जिंक धान लगाने हेतु विकास खंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमे भारी संख्या में ब्लाक के किसान प्रशिक्षण में मौजूद थे.किसानों ने प्रशिक्षण के बाद फसल परिवर्तन योजना के लिये सरकार को धन्यवाद किया और फसल परिवर्तन को किसानों के लिए लाभदायक योजना बताया.
प्रशिक्षण में ट्रेनर और अधिकारियों के द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, चाय की खेती, लेमनग्रास, ई केवाईसी, फसल परिवर्तन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
उप संचालक कृषि एम आर भगत, सहायक संचालक के एस पैंकरा, वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदीप कुजूर, वरिष्ठ कृषि अधिकारी ए के परिहार, डीडीसी गेंद बिहारी, बीडीसी सुमित्रा पैंकरा, वरिष्ठ पत्रकार संजय गोस्वामी, एडवीकेट जफीर चिश्ती व विकासखंड बगीचा के लगभग 300 कृषक मौजूद थे।