रायगढ़ : जिला मुख्यालय के आसपास नगर निगम क्षेत्र की बात करें या फिर ग्राम पंचायतों की बात करें राज्य सरकार के विकास का पोल अब खुलते नजर आ रहा है
सोमवार के जनदर्शन में ग्राम पंचायत के निवासी अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे जिसमे सबसे ज्यादा विभिन्न क्षेत्रों से जर्ज़र सड़कों से हो रही परेशानियोंसे निजात पाने के उम्मीद से आए हुए थे तो वही कुछ क्षेत्रवासी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और निवासियों का कहना था कि कलेक्टर साहब बाहर आकर हमारी समस्या सुने या फिर हमें अपने केबिन में बुलाएं इसी बात को लेकर काफी देर तक ग्रामीण बैठे रहे
तो दूसरी ओर प्रशासन और राज्य सरकार विकाश कार्यों की कहानियों का बही खाता खोल कर अपने शासन काल में राज्य भर में विकाश की गाथा गाते नहीं थक रही है!लेकिन समय समय पर क्षेत्रवासियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन से सच कुछ और ही सामने निकाल कर आ रहा है!
आप को बता दें की नगर निगम क्षेत्र में आज शहर में जर्ज़र सड़कों की समस्या से झूझ रहे क्षेत्रवासी एक ही मांगों को लेकर शहर के विनोबा नगर के निवासियों ने बोइर दादर चौक पर चक्का जाम और प्रदर्शन करते नजर आ रहे है, शहर के वार्ड नंबर 26 और 25 के रहवासी ने कई घंटे तक जाम रखा तो ग्राम सोडेकेला के दर्जनों ग्रामीण जर्ज़र सड़कों से हो रही समस्याओं से त्रस्त होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अपनी ज्ञापन कलेक्टर को देना चाहते थे लेकिन उनके जगह पर डिप्टी कलेक्टर ज्ञापन लेने आए और उनके द्वारा बताया गया कि कलेक्टर साहब जनदर्शन में हैं दो आदमी जाकर मिल सकते हैं लेकिन रहवासी उनकी बात पर ध्यान नहीं दिए कलेक्टर कार्यालय का मुख्य गेट पर ही जोर सोर से नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया! ग्रामीणों का कहना था कि पहले भी हम लोग ज्ञापन दे चुके हैं जिनका कुछ भी निर्णय नहीं हुआ ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर स्पस्ट किया है की यदि आगामी विधान सभा के पहले सड़कों की समस्या से हमें निजात नहीं मिली तो हम आगामी विधान सभा चुनाव का बहिस्कार करेंगे!