
*विद्यार्थियों का योग झांकी बना आकर्षण का केंद्र- नगर में निकली जनजागरूकता रैली* *जनमित्रम एस पी एस मेमोरियल स्कूल में हुआ योगाभ्यास* *प्राचार्य एवं डायरेक्टर ने एक स्वर में कहा–योग करो-निरोगी बनो*
रायगढ़ | जनमित्रम एस पी एस मेमोरियल स्कूल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराते हुए उसके महत्व के सम्बंध में बताया गया,साथ ही जनजागरूकता रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया नगरवासियों ने भी छात्र छात्राओ एवं शाला प्रबंधन का उत्साह बढ़ाया। दिनांक 21 जून 2022 को जनमित्रम एस पी एस मेमोरियल स्कूल द्वारा 8 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में ही योग के बारे में जानकारी देते हुए योग कराया गया वही कक्षा चौथी से कक्षा बारहवीं के समस्त छात्रों द्वारा जन जागरण रैली निकालते हुए जय स्तंभ चौक घरघोड़ा लाया गया। रैली को घरघोड़ा बाईपास रोड से प्रारंभ करते हुए,दुर्गा मंदिर ,कारगिल चौक, हॉस्पिटल होते हुए जय स्तंभ चौक पर समापन किया गया। रैली में योग संबंधित होडिंग, फ्लेक्स बैनर, ट्रैक्टर में योग करते हुए बच्चों की झांकी का प्रदर्शन किया गया, रैली में बच्चो के द्वारा योग सम्बंधित नारे लगाए गए जो जागरूकता के साथ प्रेरणादायक भी था। संस्था द्वारा फल, पानी एवं बिस्किट का भी प्रबंध किया गया था बच्चों को कारगिल चौक घरघोड़ा के पास वितरण कर रैली का समापन जयस्तंभ चौक पर किया गया।उक्त स्थल पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, योग नृत्य, योगासन मुद्रा का प्रदर्शन किया गया एवं कक्षा दसवीं के छात्र भावेश पटेल ने योग के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना शरीर, मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना।
बच्चों द्वारा प्रदर्शनी कार्यक्रम में पूजा राजपूत ,कनक अग्रवाल, इशिका सिंह ,जयश्री निराला, आकांक्षा पैकरा ,लेखिका पैकरा, रश्मि सिंह ,मनीषा चौहान ,हिमानी टंडन ,तृप्ति बेहरा, तान्या पटेल ,आयुष श्याम, प्रिंस राजपूत ,अक्षय गुप्ता द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया वही आस्था श्रीवास्तव, पलक पटेल, दृष्टि अग्रवाल ,जिया शर्मा, धानी सिंह कनिष्का अग्रवाल आस्था शर्मा रुनझुन साहू, पीहू शर्मा, उषा गुप्ता, कनिका अग्रवाल, पहल अग्रवाल, समृद्धि चौबे, जिया नगेसिया उत्कर्ष प्रजापति, आकाश चौधरी द्वारा योग नृत्य एवं योगासन मुद्रा किया गया जो अत्यंत सराहनीय रहा, कार्यक्रम का समापन रवि मीणा द्वारा किया गया एवं नगर वासियों को धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।शाला के शिक्षक एवं शिक्षकोत्तर स्टाफ द्वारा योग कार्यक्रम में सराहनीय योगदान दिया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं प्रदर्शन शिक्षक श्रीकांत होता,महेंद्र सिंह,शिक्षिका रचना गुप्ता,अनुराधा टोप्पो द्वारा किया गया।
संस्था के प्राचार्य रवीश प्रजापति एवं डायरेक्टर राजेंद्र शर्मा द्वारा योग का महत्व बताते हुए एक स्वर में कहा योग करो-निरोगी बनो साथ ही योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने नगरवासियों से अपील किया।