विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा, लगातार शिकायत के बावजूद नहीं हो रही अवैध कब्जाधारियो पर करवाई

 अवैध कब्जा की वजह से अहाता निर्माण काम हो रहा प्रभावित
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
  तहसील कार्यालय लवन के अन्तर्गत लगातार बढ़ रहे शासकीय जमीन की कब्जा को रोकने में प्रसाशन की जिम्मेदार अधिकारियों का पसीना छूट रहा है। जिसके चलते तहसील क्षेत्र में बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ आ गई है एवं उसे रोकने में प्रशासन अभी तक बेबस और लाचार नजर आ रही है।
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत गिन्दोला का है, जहाँ के सरपंच पंच व ग्रामीणों ने शासकीय स्कूल परिसर की जमीन से अवैध रूप से कब्जा किए गए कब्जा धारियों को बेदखल करने की शिकायत लवन तहसील कार्यालय में की गई है। किंतु अभी तक सरपंच पंच व ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध कब्जा धारियों के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से अहाता निर्माण कार्य को प्रभावित कर रखा है। अवैध कब्जाधारी मिडिल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिये है जिसके चलते निर्माण काम अधूरा पड़ा है। वही, अतिक्रमणकारियों के द्वारा आये दिन स्कूल परिसर की सामानों को आये दिन नुकसान पहुंचा रहे है। यंहा तक मरम्मत के लिए खोला गया हैण्डपम्प को भी पाट दिए है, जो पेयजल का एक प्रमुख साधन था। इन अवैध कब्जाधारियों का हौसला इतना बुलंद है कि शौचालय एवं मध्यान्ह भोजन की निकासी जगह को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से स्कूली बच्चे व मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाली महिलाएं काफी परेशान है।
विदित हो कि स्कूल एवं स्कूल के खेल मैदान के लिए साढ़े 7 एकड़ भूमि को ग्राम पंचायत के द्वारा आबंटित किया गया है, लेकिन उक्त आबंटित भूमि पर अवैध कब्जा होने पर नाम मात्र की भूमि रह गया है। जिसके चलते स्कूल परिसर के खेल का मैदान सकरा हो गया है। स्कूल के चारो तरफ अहाता निर्माण नहीं होने के चलते असामाजिक तत्व के लोग स्कूल में आकर बच्चों से लड़ाई-झगड़ा करते है।
ग्राम पंचायत के सरपंच घनाराम पटेल ने बताया कि अवैध कब्जा को हटाने के लिए ग्राम पंचायत गिन्दोला द्वारा अवैध कब्जाधारियों को तीन बार नोटिस दिया जा चूका है। लेकिन अवैध कब्जाधारी नोटिस लेने से इंकार कर दिये है। स्कूल परिसर से अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्राम पंचायत व शाला प्रबंधन समिति द्वारा 12 मार्च 22 को लवन तहसीलदार को आवेदन दिया गया। जिसके पश्चात तहसीलदार के द्वारा दो बार अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया किन्तु अवैध कब्जाधारियों ने तहसीलदार की नोटिस को लेने से इंकार कर दिया। जिसके पश्चात 5 मई 22 को तहसीलदार लवन ने स्कूल का निरीक्षण किया। जिस पर हल्का पटवारी भोजेन्द्र कुमार ध्रुव को दो दिवस के भीतर सीमांकन रिपोर्ट मांगा गया था। लेकिन पटवारी की निष्कृयता के चलते अब तक स्कूल परिसर का सीमांकन कार्य नहीं हो सका है और न ही अवैध कब्जा हटा है।
आपको बता दें कि स्कूल परिसर की जगह पर गिंदोला के 17 लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर मकान एवं बाडी बनाया गया है। स्कूल की जमीन से लगे लगानी भूमि वाले भी अवैध कब्जा में शामिल है। अवैध कब्जा नहीं हटने से ग्राम पंचायत, शाला विकास समिति एवं ग्रामवासियों के द्वारा लगातार अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रयासरत है। ग्राम पंचायत व शाला विकास समिति ने तहसीलदार को जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाने की मांग किये है।
क्या कहते है तहसीलदार
कब्जा हटाने का प्रक्रिया चल रहा है, बेजा कब्जा धारियों को बेदखली वारंट जारी करने के पश्चात अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही किया जावेगा।
चित्ररेखा चन्द्रवंशी, तहसीलदार
तहसील कार्यालय लवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button