एल,पी, एल, सीजन 02 ( लैलूंगा प्रीमियर लीग ) का खिताब जीता ybcl यंग बॉयस क्लब लैलूंगा ने

लैलूँगा,ये प्रतियोगिता इस लिए भी खास है कि इस बार इसमे पूरे आईपीएल के तर्ज पर किया गया था पहले खिलाडीयो द्ववारा रजिस्ट्रेशन कराया गया फिर lpl के सभी 8 टीमो के मालिकों एवम कप्तानों को 1 लाख पॉइंट दिया गया था जिसमे किसी भी खिलाड़ी की बेस प्राइस से बोली हुई और सभी टीमो को 14 प्लेयर दिए गए लैलूंगा ब्लॉक् की एक मात्र ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता है ये 5 दिसम्बर से शुरु हुई थी जिसमे मुख्य अतिथी के रूप में विधायक चक्रधर सिंग सिदार ने विधिवत पूजा कर प्रतियोगिता का आगाज किया था जिसमे पाली फाइटर रायगढ़ एवम एन एफ सी लैलूंगा के मध्य मैच खेला गया था प्रतियोगिता में कुल 8 टीमो न हिस्सा लिया था जिसका फाइनल मैच 13 दिसम्बर को खेल गया जिसमें पाली फाइटर रायगढ़ एवम यंग बॉयज क्लब लैलूंगा के बीच मैच खेला गया जिसमें पाली फाइटर रायगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया अपने कैप्टन के फैसले को सही साबित करते हुए टीम के ओपनर बल्लेबाज हिमेश यादव एवं विकाश दुवेदी ने शुरुवाती 4 ओवर में 48 रन बना दिये ybcl के कैप्टन ने अपने सीनियर खिलाड़ी राजा शुक्ला को बोल थमाई राजा शुक्ला ने अपने कैप्टन को निराश नही किया और अपने कोटे के 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे पाली फाइटर की कमर टूट गई और एक समय जो टीम 200 के पार जाते दिख रही थी वो महज 83 रनों पर ढेर हो गई ybcl की शुरुवात भी अच्छी नहीं रही महज 7 रनों पर 2 विकेट गवाने के बाद सम्हाल कर खेली ओर 7 विकेट से मैच जीता और मैदान में मौजूद सभी दर्शको का दिल भी जीता फिर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मति यशोमति सिदार ( जिला पंचयात सदस्य) मति किरण पैंकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा मति मंजू देवी मित्तल अध्यक्ष नगर पंचयात लैलूंगा सभी खिलाड़ियों को ईनाम वितरण किया गया वाई ,बी, सी, एल को 31000 नगद एवम कप
पाली फाइटर रायगढ़ को 21000 नगद एवं कप मेन ऑफ द सीरीज हिमेश यादव बेस्ट बेस्टमेन आशीष गोयल बेस्ट बॉलर संजय रतरिया बेस्ट कीपर छबिकांत बेस्ट फील्डर रितिक यादव को दिया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री नटवर निगनिया जी श्री अशोक जैन जी श आशीष मित्तल संजय जिंदल रोशन पंडा जी आदित्य बाजपेयी रविन्द्र भागवत आलोक गोयल नगर के टी आई रूपेंद्र नारायण साय उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में लैलूंगा क्रिकेट क्लब के रवि शर्मा प्रितेश पंडा वाशिम अहमद यशपाल भगत अक्चत अवस्थी विनोद महेश आदि न बहुत ही महेनत की ओर कार्यकम सफल रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button