
तमनार धौंराभांठा एवं शारदा मंदिर के बीच दर्दनाक रोड़ दुघर्टना, जिसमें एक युवक की मौत
*तमनार धौंराभांठा एवं शारदा मंदिर के बीच दर्दनाक रोड़ दुघर्टना हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई है*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा से शारदा मंदीर के बीच रोड़ में आज सुबह के लगभग 11बजे दर्दनाक दुर्घटना हुई है।
दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तमनार ब्लॉक के ग्राम कोंड़केल निवासी मृतक अनिल यादव पिता रामलाल यादव उम्र 18वर्ष बताया जा रहा है एवं उसके साथ अघन चौहान व नरेश यादव अपने घर से जरूरी कार्य हेतु धौंराभांठा आ रहे थे तभी धौंराभांठा की ओर से ट्रेलर वाहन ओभर लोड कोयला भर तेज गति से आ कर स्कूटी में सवार युवकों को रौंदते हुए फरार हो गया । जिससे दुघर्टना स्थल पर ही अनिल यादव की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना में नरेश यादव का दाहिना हांंथ टूट गया है एवं अघन चौहान पूरी तरह से जख्मी हो गया है। जिससे तत्काल तमनार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्वास्थ्य केंद्र तमनार के डाक्टरों के द्वारा घटना में चोटिल दोनों युवकों को गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ जिंदल हास्पिटल रिफर किया गया है।
दुघर्टना की जानकारी तत्काल तमनार थाना प्रभारी को दिया गया जिससे तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है ।
वहीं आसपास सरपंच व समाज सेवी एवं ग्रामीणों ने चक्काजाम कर थाना प्रभारी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मृतक के परिवार को शासन की ओर से पच्चीस हजार एवं जिंदल प्रबंधन की ओर से एक लाख सयोग राशि देकर शांति प्रदान किया गया है।
इस दुघर्टना को सुलझाने में सरपंच ग्राम कोसमपाली के शिवपाल भगत का योगदान सराहनीय है जिन्होंने ने आगे आकर दुघर्टनाकारित ट्रेलर वाहन को ढुंढ निकाला सरपंच शिवपाल भगत ने बताया कि दुघर्टनाकारित ट्रेलर वाहन क्रमांक-CG-13LA-4959 को जिंदल DCPP के पास खड़ा करके चालक फरार हो गया है। जिसके सूचना पाते ही थाना प्रभारी तमनार ने अपने स्टाफ के साथ पहुंच कर अपने कब्जे में लिया है और आगे कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है।
इस दुर्घटना में सहयोग के लिए आये आसपास के लोगों ने मिडिया जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी दुघर्टना आय दिन हो रहा जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों में दहसत फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि उड़ीसा के कोयला खदानों से हमीरपुर उड़ीसा बार्डर से लमडांड़,खुरूषलेंगा धौंराभांठा,सुमेरु डोंगरी (शारदा मंदिर)होते हुए जिंदल कोलवाशरी में अनगिनत ट्रेलर वाहनों में ओभर लोड कोयला भर कर खपाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि इस रोड़ पर अधिकांश ट्रेलर वाहन अनुप रोड़ कैरियर रायगढ़ के अंडर में चलना बताया,जिसमें अधिक तर वाहनों का कागजात नहीं है न वाहन चालकों के पास लायसेंस है फिर भी बेलगाम गाड़ियाँ चलाया जा रहा है। शासन-प्रशासन को इसकी जानकारी होते हुए भी इनपे कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है जिससे कई जिंदगी इस रोड़ पर दम तोड़ चूकी है। लोगों ने प्रेस के माध्यम से शासन- प्रशासन व जिंदल कम्पनी वालों से तत्काल इस पर कारवाही करने कपिल किया है।