
विधायक उतरी जांगड़े ने एक दर्जन दुर्गा पंडालों में पहुंच माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
आप की आवाज
विधायक उतरी जांगड़े ने एक दर्जन दुर्गा पंडालों में पहुंच माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
कोसीर। नवरात्रि पर्व कि चारों तरफ धूम मची हुई है आज नवरात्रि की दुर्गा नवमी है इसके पूर्व देवालयों व दुर्गा पंडालों में जगत जननी मां दुर्गे मैया की विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना की गई और पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है इसी कड़ी में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े पूरी टीम के साथ लगातार नवरात्रि पर्व पर देवालयों व मां दुर्गा पंडालों में पहुंचकर माता के दर्शन कर माँ दुर्गा व लोगों से आशीर्वाद लेकर लोगों से जनसंपर्क में जुटी हुई है उन्होंने बीते रात्रि महा अष्ठमी के पावन अवसर पर ग्राम बरपाली, टेंगना पाली, लेन्ध्रा छोटे, सिलियारी पाठ, कपिस्दाअ,पासिद,दहीदा
,अंडोला,जशपुर (कछार),गोड़म में विराजी जगत जननी माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली व उन्नति की कामना की और मंच से उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर नवरात्रि पर्व को बधाई देकर आत्मीय स्वागत के लिए आभार प्रकट कर आशीर्वाद लिए इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,युवा साथी,गणमान्य व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।