विधायक उत्तरी जांगड़े ने 5 नवीन सड़क के लिए 13 करोड़ 12लाख की कराई स्वीकृति

विधायक उतरी जांगड़े के प्रयास से सड़कों का बिछेगा का जाल

5 सड़को का होगा कायाकल्प आवागमन होगी सुगम
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर।सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के अथक प्रयास से एक बार फिर सारंगढ़ विकासखंड में 5 सड़को का होगा कायाकल्प उल्लेखनीय हो कि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जबसे पदभार संभाला है तबसे सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत पानी, बिजली,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा प्रयासरत रही हैं और जरूरत के हिसाब से क्षेत्रवासियों को सौगात दी हैं उनके द्वारा लगातार सारंगढ़, बरमकेला विकासखंड में नवीन सड़कों की स्वीकृति कराकर सौगात दी गई है जिससे आवागमन सुगम हुए हैं यह बताना लाजमी होगा कि किसी भी गांव शहर के विकास के लिए उस गांव की सड़क की पैमाना महत्वपूर्ण होता है ताकि आवागमन सुगम हो और विकास की मुख्यधारा से ग्रामीण जन जुड़े रहे इस तरह विधायक उत्तरी जांगड़े लगातार क्षेत्र में विकास की सौगात दे रही हैं ।इसी कड़ी में सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत
पिछला बजट 2021-22 में 5 नवीन डामरीकरण सड़क की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई है । जिसमें प्रमुख रुप से डोमाडीह से पहन्दा पहुंच मार्ग लंबाई 3.25 किलोमीटर स्वीकृत राशि तीन करोड़ 23 लाख 75 हजार,मेन रोड सारंगढ़ सराईपाली से हसौद पहुंच मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर 2 करोड़ 62 लाख 15 हजार,लेन्ध्रा छोटे से नाचन पाली पहुंच मार्ग लंबाई 2.30 किलोमीटर स्वीकृत राशि 2 करोड़ 27 लाख 2 हजार, उलखर डड़ाईडीह से भौरादादर मार्ग लंबाई 2.325 किलोमीटर स्वीकृत राशि 2 करोड 97लाख 22 हजार ,भद्रा से पंडरीपाली पहुंच मार्ग लंबाई 1.97 किलोमीटर स्वीकृत राशि 2 करोड 2 लाख 83 हजार इस तरह 5 नवीन डामरीकरण सड़को की सौगात विधायक उतरी जांगड़े ने सारंगढ़ विकासखंड के विभिन्न सड़कों के लिए दी है और विधायक उत्तरी जांगड़े ने इस संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि आगे बरमकेला ब्लाक के अंतर्गत भी विभिन्न सड़कों की बहुत जल्द स्वीकृति होंगी साथ ही विकास कार्य तेजी से होंगे इन नवीन सड़कों की स्वीकृति के लिए मैं पूरे विधानसभा वासियों की ओर से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का हृदय से आभार प्रकट करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button