
विधायक उत्तरी जांगड़े ने सिंघनपुर को दी 24 लाख के निर्माण कार्य की सौगात
6 लाख 45 हजार के आँगनबाड़ी भवन का विधायक ने किया लोकार्पण
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर।छतीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने ग्राम सिंघनपुर अ में 24 लाख 71 हजार के भूमिपूजन एवम 6 45 हजार के भवन का लोकार्पण कर सौगत दी है। 18 फरवरी को महानदी किनारे ग्राम सिंघनपुर अ में भूमिपूजन एवम लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष,श्रीमती सुनीता चन्द्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,श्रीमती वैजंती लहरे जिला पंचायत सदस्य,गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष,श्रीमती खेलबाई कोमल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सर्वप्रथम स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामवासियों ने अतिथियों के आगमन पर गाजे बाजे के साथ आतिशी स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए उसके बाद अतिथियों ने बाबा साहब व गौतम बुद्ध के छाया चित्र में द्वीप प्रज्ज्वलित कर विभिन्न निर्माण कार्य अजा0जाति विकास प्राधिकरण बैराज से नदी पहुंच मार्ग 10 लाख,पूर्व माध्यमिक शाला पुस्तकालय 5 लाख आदर्श ग्राम,बालक प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष 4.71हजार लोक शिक्षा मद, खम्भा तालाब सौंदर्यीकरण 5 लाख का भूमिपूजन किया उसके बाद 6 लाख 45 हजार की लागत से निर्मित आगनबाड़ी भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया आगे ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्त अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आपके ग्राम के विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहते है आपके पूर्व जनपद सदस्य अशोक वर्मा हमेशा से गांव की विकास के लिए अवगत कराते आ रहे है जब हम जनपद अध्यक्ष थे लेकिन अब आपकी जनपद अध्यक्ष आज विधायक के पद पर आशिन है आपके गांव के विकास में कोई कमी नही आएगी आप सब का आशीर्वाद सदैव बना रहे आगे कार्यक्रम को अरुण मालाकर ने सम्बोधित किया और कहा कि आपके गांव में पहली अवसर है कि बोलने का अवसर मिला है मैं तो कहता हूं कि हम आपके गांव में बार बार आये और भूमिपूजन और लोकार्पण करें इतने बड़े मंच के माध्यम से लाखों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है आपके विधायक आपके नजदीक गांव के है और अपने गांव के आसपास से विकास कार्य की शुरूआत हो रही अब क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी जो प्रशसनीय है जरूरत है तो आप सब के समर्थन और सहयोग की हमारी कांग्रेस सरकार जो कहती ओ करती है किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ ,25 सौ रूपये में धान खरीदी कर कांग्रेस सरकार ने अपना वादा पूरा किया है लेकिन भाजपा सरकार ने 15 साल से केवल ठगने का काम किया है आज आप सब देख रहे है केंद्र में बैठी मोदी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ दूजा व्यवहार कर रही है और धान खरीदी को प्रभावित करने कई प्रकार हथकंडे अपनाई लेकिन फिर भी हमारी सरकार ने खरीदी की और किसानों का भरोसा जीता आप सब से एक ही निवेदन है आप सब को कांग्रेस के विचार धारा के साथ चलना है हमारी कांग्रेस पार्टी गांव गरीब किसान की है आप सब कांग्रेस पार्टी के साथ आये आपके गांव का दोगुना विकास होगा मैं इस मंच से घोषणा कर के जा रहा हूँ कि आपके गांव के विकास में कोई कमी नही होगी आपके गांव के नजदीक में विधायक है किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो अवगत कराएं निश्चित आपके साथ सब खड़े होंगे आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने हम सब का अभूतपूर्व स्वागत किया जिसके लिए आप सब को धन्यवाद हमारी कांग्रेस पार्टी जो कहती ओ करती है किसानों का कर्जा माफी ,25 सौ रूपये में धान खरीदी कर हमारी सरकार ने अपना वादा पूरा किया साथ ही माता बहनों के गो धन न्याय योजना लागू कर रोजगार उपलब्ध कराए है उसके लिए हम सब प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के आभारी है आप सब का प्यार और आशीर्वाद हमेशा मुझे मिलता आ रहा आगे भी बना रहे यही मेरी कामना है इसके पूर्व कार्यक्रम को पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा,जिला पंचायत सदस्य वैजंती लहरे ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य अशोक वर्मा,वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, उपसरपंच कोसीर तारनिश चन्द्रा,एल्डरमैन बबलू बहिदार,मुकेश भारद्वाज, गौरीशंकर चन्द्रा,सरपंच प्रतिनिधि कोमल प्रसाद वर्मा,उपसरपंच रामबाई गोपीचंद,राजेश बंजारे,सोहन वर्मा,पंच देवनारायण,दुजराम वारे, रमेश वर्मा,मोहन, टी0आर0कुर्बान,युवा नेता सचिन निराला,नितराम टण्डन,प्यारी भारद्वाज, रोशन टंडन,मिलन,केशव,कलाराम
डॉ गिरी वारे,बाबूलाल निराला,अश्विन निराला
,वेदव्यास,उमेश टण्डन,श्याम कुमार पटेल विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग,महावीर शायर खुदेश्वर,कोमल लहरे,जितेंद्र चन्द्रा,राजकुमार निराला,मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,मिलन महंत
मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत मे सरपंच श्रीमती खेलबाई ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की मंच का सफल संचालन टी0आर0 कुर्बान ने किया।