
रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा के विधायक चक्रधर सिदार के अनुशंसा पर जनपद पंचायत लैलूंगा द्वारा सभी लैलूंगा विधानसभा के विद्यालयों का लघु जीर्णोद्धार किया जाना है आपको बता दें कि विधायक लैलूंगा विधानसभा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लैलूंगा विधानसभा के सभी स्कूलों के मरम्मत के लिए राशि देने के लिए निवेदन किया था जिसको प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने सुकृति दे दी थी अब जनपद पंचायत लैलूंगा के द्वारा एक करोड़ 70 लाख की लागत से लैलूंगा विधानसभा के सभी स्कूलों में लघु जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाना है
लोक शिक्षण मद से जनपद पंचायत लैलूंगा के अंतर्गत लगभग एक करोड़ सत्तर लाख रु की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।कुपाकानी,लारीपानी,आमापाली,तोलमा, सरडेगा, चोरंगा, कुर्रा सहित लगभग 20 स्कूल भवनों में लघु निर्माण कार्य स्वीकृत हुवे है। फर्श, छत,खिड़की दरवाजा सहित लघु निर्माण करने के लिए बीस ग्राम पंचायतों के प्राथमिक,माध्यमिक,और उच्चतर स्कूल के लिए लगभग अस्सी हजार रु की स्वीकृति हुई है।इस कार्य की कार्य एजेंसी संबधित ग्राम पंचायत है।